वॉशिंगटन: अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में तीन महीने से भी कम समय बचा है. इस चुनाव में अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों का भी काफी योगदान रहने वाला है. इस बीच व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका हमेशा भारत के लोगों का 'भरोसेमंद मित्र' रहेगा. उसने दोहराया कि अमेरिका दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है. व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की पृष्ठभूमि में ट्वीट किया, "हम भारत में हमारे मित्रों को बधाई देते हैं, जिन्होंने हाल में अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है."
परिषद के ट्वीट को सीनेट जॉन कॉर्निन ने रीट्वीट किया. वह सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में परिषद के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा था कि ट्रंप प्रशासन ने भारत के साथ अमेरिकी संबंधों का स्तर बढ़ा दिया है और अपनी बढ़ती साझेदारी को बहुत अधिक मजबूत किया है जो पहले के अमेरिकी प्रशासनों में नहीं देखा गया था.
जो बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार घोषित
राष्ट्रपति चुनाव की जंग में डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने उम्मीदवार के रूप में जो बाइडन के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया है. पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति बाइडन का सीधा मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा. उन्होंने राज्यों के एक रोल कॉल में बहुमत हासिल किया है, जिसमें एक युवा भारतीय अमेरिकी विद्यार्थी बियांका शाह ने मैरीलैंड के वोटों को हासिल करने में बाइडन की मदद की.
इसके अलावा डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. वह पहली गैर श्वेत महिला होने के साथ ही भारतीय मूल की भी पहली महिला हैं, जो इस बड़े मुकाम तक पहुंची हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी तरह से ऑनलाइन हुए अद्वितीय रोल कॉल वोट में विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों से बाइडन को समर्थन मिला.
ये भी पढ़ें-
दुनियाभर में अबतक 2.25 करोड़ हुए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में आए 2.58 लाख मामले, 6438 लोगों की मौत
कोरोना से अमेरिका-ब्राजील में हो रही सबसे ज्यादा मौतें, 24 घंटे में आए 92 हजार मामले, 2386 की गई जान