इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटेड नेशंस) में मसूद अजहर को बैन कराने का भारत का प्रयास ‘राजनीति से प्रेरित’ और ‘हल्की सूचना से भरा हुआ था.’ दो दिन पहले ही पाकिस्तान के सहयोगी चीन ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और पठानकोट हमले के आरोपी अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी के तौर पर लिस्ट करने के प्रस्ताव में रोड़ा अटाक दिया था.
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल) की 1267 बैन कमिटी की लिस्ट में डलवाने में भारत के असफल होने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, ‘‘आईएसआईएस-अलकायदा से जुड़े 1267 कमिटी ने भारत के राजनीति से प्रेरित प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. हल्की सूचना और आधारहीन आरोपों से भरे भारत के प्रस्ताव में कोई दम नहीं था और इसका मुख्य उद्देश्य उसके राष्ट्रीय एजेंडे को आगे बढ़ाना था.
उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रस्ताव का खारिज होना सुरक्षा परिषद की इस महत्वपूर्ण समिति का राजनीतिकरण करना और उसके काम को कमज़ोर करने के भारतीय प्रयासों का खारिज होना भी है.’’
मसूद अजहर को बैन कराने के भारत के प्रयास ‘राजनीति से प्रेरित’: पाकिस्तान
एजेंसी
Updated at:
02 Jan 2017 08:13 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -