Indo-Canadian Gangster Murdered: ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार (2 जुलाई) को एक 25 वर्षीय भारतीय-कनाडाई व्यक्ति को घातक रूप से गोली मार दी गई थी. मरने वाले की पहचान कर्णवीर सिंह गारचा के रूप में की गई, जो एक गैंगस्टर था. Homicide Investigation Team (IHIT) ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति गैंगस्टर गिरोह की गतिविधियों में शामिल था.


Homicide Investigation Team (IHIT) ने बताया कि  रविवार को रात 9.20 बजे कोक्विटलम शहर में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) को गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पाया गया कि भारतीय मूल के कनाडाई गैंगस्टर को गोली लगी हुई थी.


पुलिस को अज्ञात व्यक्ति की तलाश
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बुरी तरह से घायल कर्णवीर सिंह गारचा को तुरंत पास के हॉस्पिटल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.पुलिस ने कहा कि गारचा को घातक रूप से गोली मारने से कुछ मिनट पहले उसे एक कॉन्डो कॉम्प्लेक्स में छोड़ दिया गया था.


IHIT के टिमोथी पिएरोटी ने कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है, जो गोलाबारी के घटना के कुछ दिन पहले तक गारचा के संपर्क में था. वो व्यक्ति गारचा को कॉन्डो कॉम्प्लेक्स को छोड़कर गया था, जिसके साथ गाड़ी का ड्राइवर भी मौजूद था. 


पुलिस ने जारी की थी चेतावनी
पिछले साल दिसंबर में सरे RCMP ने कथित तौर पर गिरोह की गतिविधियों में शामिल दो भारतीय-कनाडाई पुरुषों गारचा और 22 वर्षीय हरकीरत झुट्टी के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की थी. उस समय सरे आरसीएमपी ने फोटो के साथ एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी थी कि ये दोनों व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों और उच्च स्तर की हिंसा से जुड़े है. इनके वजह से किसी भी जान खतरे में पड़ सकती है.


ये लोग शीली दवाओं के व्यापार और गोलीबारी जैसे हिंसक कामों में लिप्त है. हालांकि, गारचा पहला इंडो-कनाडाई गैंगस्टर नहीं है, जिसे इस साल सार्वजनिक रूप से हिंसक तरीके से मार दिया गया हो. इससे पहले 28 मई को अमरप्रीत समरा की वैंकूवर में एक बैंक्वेट हॉल के बाहर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


ये भी पढ़ें:Pakistani lashed Shahbaz Sharif: शहबाज शरीफ की बोलती इस पाकिस्तानी ने की बंद, कहा-कश्मीर के लीगल पेपर भारत के पास तो उसका हुआ