इंडोनेशिया: सुनामी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 373 हुई, हजारों लोग घायल
ज्वालामुखी के फटने के बाद शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तटों को पार कर आगे बढ़ीं, जिससे सैकड़ों मकान नष्ट हो गए.
तांजुंग लेसुंग: एक साल में आई दूसरी सुनामी ने इंडोनेशिया में भयंकर तबाही मचाई है. इस सुनामी से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 373 हो गई है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने सेामवार को बताया कि ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी से मरने वालों की संख्या 373 तक पहुंच गई है, जबकि 1,459 लोग घायल हो गए हैं और 128 लोग लापता हैं. हजारों सैन्यकर्मी और बचाव कार्यकर्ता सोमवार को मलबे में तब्दील समुद्र तटों पर पीड़ितों की तलाश में जुटे हैं.
Korban tsunami di Selat Sunda terus bertambah. Tim SAR gabungan terus beroperasi. Data sementara hingga 24/12/2018 pukul 17.00 WIB, tercatat 373 orang meninggal dunia, 1.459 orang luka-luka, 128 orang hilang, dan 5.665 orang mengungsi. Diperkirakan korban masih bertambah. pic.twitter.com/ktQLtDyOMV
— Sutopo Purwo Nugroho (@Sutopo_PN) December 24, 2018
अनाक क्राकाटोआ ज्वालामुखी के फटने के बाद शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तटों को पार कर आगे बढ़ीं, जिससे सैकड़ों मकान नष्ट हो गए. वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस द्वीप का निर्माण क्रैकटो ज्वालामुखी के लावा से हुआ है. इस ज्वालामुखी में आखिरी बार अक्टूबर में विस्फोट हुआ था.
अधिकारियों का कहना है कि अनक के फटने की वजह से समुद्र के अंदर लैंडस्लाइड हुआ और लहरों में असामान्य परिवर्तन आया, जिसने सुनामी का रूप ले लिया. फिलहाल इंडोनेशिया की जियोलॉजिकल एजेंसी सुनामी के कारणों का पता लगाने में जुटी है.