जकार्ता: इंडोनेशिया के पूर्वी क्षेत्र में रविवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि देश के पूर्वी प्रांत पापुआ में इंडोनेशियाई वायु सेना द्वारा संचालित हरक्यूलिस सी-130 मिान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई.
'बीबीसी' ने एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि इस दुर्घटना में तीन पायलट और 10 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई.
इंडोनेशिया के वायुसेना प्रमुख एगस सुप्रियतना ने बताया कि दुर्घटना का कारण खराब मौसम हो सकता है.
ये विमान तिमिका शहर से वामेना में खाद्य आपूर्ति लेकर जा रहा था और पहाड़ी क्षेत्र में ये दुर्घटना का शिकार हो गया.