जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आज 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. इस वजह से कुछ इमारतों को खाली करा लिया गया है. तत्काल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और किसी के घायल होने की भी खबर नहीं है. सरकारी एजेंसी ने इसकी जानकारी दी.
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि 6.0 तीव्रता वाला भूंकप 43 किलोमीटर की गहराई में आया. यूएसजीएस का आंकड़ा इंडोनेशिया मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिक एजेंसी के प्रारंभिक आंकड़े से अलग था. इस एजेंसी के आकंड़ों के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.4 तथा इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी.
इस भूकंप का केंद्र तट से 130 किलोमीटर दूर शहर के दक्षिण पश्चिम हिस्से में था. इंडोनेशिया भूकंप के ऐसे जोन में आता है जहां भूकंप आने की संभावना अधिक रहती है. घनी जनसंख्या वाले इस पूरे द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और इससे सैकड़ों घरों और अन्य इमारतों को क्षति हुई.