(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंडोनेशिया इलेक्शन में कर्मचारियों पर भारी पड़ी थकान, 272 की मौत, 1878 बीमार
इंडोनेशिया में 10 दिनों पहले विश्व का सबसे बड़ा एक दिन में होने वाला चुनाव संपन्न हुआ. अब वहां से बुरी खबर आ रही है कि मतगणना कार्य में लगे 270 कर्मचारियों की मौत हो गई है.
जकार्ता: इंडोनेशिया में 10 दिनों पहले विश्व का सबसे बड़ा एक दिन में होने वाला चुनाव संपन्न हुआ. अब वहां से बुरी खबर आ रही है कि मतगणना कार्य में लगे 270 कर्मचारियों की मौत हो गई है. ये लोग हाथ से बैलेट पेपर को गिन रहे थे और इनकी मौत के पीछे अत्यधिक काम और थकान को माना जा रहा है.
बता दें कि बीते 17 अप्रैल को इंडोनेशिया में पहली बार चुनावी खर्च को कम करने के लिए 19.3 करोड़ लोगों ने प्रेसिडेंशियल और पार्लियामेंट्री चुनाव में वोट किया था. मतगणना शांतिपूर्ण हुई थी और हर एक मतदाता को यहां वोट करने के लिए पांच बैलेट पेपर पर मुहर लगाने पड़े थे.
इंडोनेशिया के जनरल इलेक्शन कमिश्नर ने कहा, "शनिवार तक 272 कर्माचरियों की मौत हो गई है और 1,878 कर्माचारी बीमार हो गए हैं." यहां के स्वास्थ्य मंत्री ने इलेक्शन कर्माचारियों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने को कहा है वहीं, वित्त मंत्री ऐसे कर्मचारियों के परिजनों के लिए मुआवजे का प्लान बना रहे हैं जिनका निधन हो गया है. बता दें कि इंडोनेशिया में प्रेसिडेंशियल और पार्लियामेंट्री इलेक्शन की काउंटिंग 22 मई तक चलेगी.
बता दें कि इंडोनेशिया प्रेसिडेंशिय इलेक्शन के काउंटिंग के शुरुआती रुझान में वर्तमान राष्ट्रपति जोको विडोडो की बढ़त है वहीं, इनका मुकाबला उनके लॉन्ग टर्म राइवल मिलिट्री स्ट्रॉगमैन प्राबोवो सुबिआंतो से है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग आज, महाराष्ट्र की 17, यूपी की 13 सीट पर वोटिंग कमलनाथ का अजीबोगरीब बयान, कहा- क्या BJP नेताओं की पत्नियां जेवर बेचकर चुनाव खर्च उठा रही हैं?