Indonesia landslide: इंडोनेशिया के सेरासन आईलैंड पर लैंडस्लाइड, 15 की हुई मौत, 42 लापता
Indonesia: लैंडस्लाइड की वजह से घटनास्थल पर मौजूद दर्जनों घर दब गए थे, जिससे लोग अंदर फंस गए थे. स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी की मिट्टी में दबे 27 घरों में 42 लोग फंसे हुए थे.
Indonesia Landslide: इंडोनेशिया में सोमवार (6 मार्च) को दूर स्थित एक आइलैंड (island) पर लैंडस्लाइड (landslide) हुआ था. लैंडस्लाइड के घटना के बाद करीब 42 लोग लापता हो गए और करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं लापता लोगों को ढूंढने के लिए मंगलवार (7 मार्च) को बचाव अभियान चल रहा है.
इंडोनेशिया (Indonesia) में लैंडस्लाइड सोमवार को सेरासन आईलैंड पर बोर्नियो और प्रायद्वीपीय मलेशिया के बीच नतुना क्षेत्र में हुआ, जहां लगभग 8,000 लोग रहते हैं. लैंडस्लाइड आने के पीछे मुख्य वजह 6 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश को बताया रहा है.
मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है
लैंडस्लाइड की वजह से घटनास्थल पर मौजूद दर्जनों घर दब गए थे, जिससे लोग अंदर फंस गए थे. स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी की मिट्टी में दबे 27 घरों में 42 लोग फंसे हुए थे. वहीं ऑफिसीयल मरने वालों की संख्या 10 बताई जा रही, जबकि गांव वालों का कहना है कि मरने वालो की संख्या 15 है. लैंडस्लाइड के बाद से घटनास्थल से करीब 1200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है.
आपदा एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने जानकारी दी की मरने वालों की संख्या कभी भी बदल सकती है. मरने वाले 15 में से 10 शव निकाले जा चुके हैं. इंडोनेशिया की सरकार ने ऐलान किया है कि वो बचाव की कोशिशों में तेजी लाएंगे. हालांकि, लगातार हो रही बारिश, संचार लाइन ठप होने और आईलैंड की दूर होने के स्थिति के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है.
राहत सामग्री को बांटने में परेशानी
आपदा एजेंसी के प्रवक्ता मुहारी ने कहा कि राहत सामग्री को बांटने में परेशानी आ रही है, क्योंकि घायल और विस्थापित हुए लोग दूर फैले गए हैं और उन तक पहुंचना मुश्किल है. खुदाई करने वाले जैसे भारी मशीन अभी तक लैंडस्लाइड के जगह पर नहीं पहुंचे हैं. आपदा एजेंसी ने कहा कि बचाने वाले अपनी कोशिशों को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त कर्मियों और मशीनों का इंतजार कर रहे हैं.
बचाव दल में जेंटिंग और पंगकलां गांवों में सैनिक, पुलिस और स्वयंसेवक शामिल थे. मुहारी ने कहा कि बचाव अभियान और राहत सहायता में तेजी लाने के लिए राजधानी जकार्ता से दो हेलीकॉप्टर टेंट, भोजन और कंबल लेकर एक प्लेन भेजा जाएगा.
पिछले साल भी आया था लैंडस्लाइड
हाल के दिनों में मौसमी बारिश और उच्च ज्वार ने इंडोनेशिया के अधिकांश हिस्सों में दर्जनों लैंडस्लाइड और व्यापक बाढ़ का कारण बना है. इंडोनेशिया में करीब 17,000 आइलैंड की एक श्रृंखला है. यहां लाखों लोग पहाड़ी क्षेत्रों में या नदियों के करीब उपजाऊ बाढ़ के मैदानों में रहते हैं.
पश्चिम जावा के सियानजुर शहर में नवंबर 2022 में, 5.6 तीव्रता के भूकंप से हुए लैंडस्लाइड में कम से कम 335 लोग मारे गए थे. इनमें से लगभग एक तिहाई बच्चे थे.
ये भी पढ़ें:Indonesia Fire: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ईंधन स्टोरेज डिपो में लगी आग, 14 की हुई मौत, दर्जनों घायल