जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से शनिवार को उड़ान भरने के तुंरत बाद श्रीविजय एयर जेट प्लेन का संपर्क हवाई यातायात नियंत्रक से टूट गया. इस प्लेन में 59 यात्री सवार हैं, जिसमें पांच बच्चे और एक नवजात शामिल हैं. ये विमान पोंटियानक की तरफ जा रहा था, जो पश्चिम कालीमंतन की प्रांतीय राजधानी है.
जानकारी के मुताबिक, बोइंग 737-500 प्लेन जकार्ता के सोएकरनो-हट्टा एयरपोर्ट से उड़ी थी. फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, एक मिनट से कम समय में प्लेन ने 10 हजार फीट का एल्टीट्यूड खो दिया.
इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता अदिता इरावति ने कहा कि बोइंग 737-500 विमान ने दोपहर करीब 1:56 बजे जकार्ता से उड़ान भरी और करीब 2:40 बजे इसका संपर्क नियंत्रण टावर से टूट गया. उन्होंने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर लापता विमान को लेकर जांच की जा रही है.'
ये भी पढ़ें:
कोरोना टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी होंगे, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
कोरोना वायरस: टीकाकरण के लिए मुंबई में होंगे 75 सेंटर्स, 90 लाख वैक्सीन स्टोर करने की होगी क्षमता