Indonesia Fire: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ईंधन स्टोरेज डिपो में आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ईंधन स्टोरेज डिपो के आस-पास मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया है.


स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार (3 मार्च) को एक ईंधन स्टोरेज डिपो में बड़ी आग लग गई. जहां पर आग लगी वहां पर से हजार लोगों को बाहर निकालने के लिए मजबूर करना पड़ा.


180 दमकलकर्मी और 37 दमकल गाड़ियां मौजूद


फ्यूल स्टोरेज को देश के तेल और गैस कंपनी पर्टामिना की तरफ से ऑपरेट किया जाता है. ये फ्यूल स्टेशन उत्तरी जकार्ता में तनाह मेराह पड़ोस में घनी आबादी वाले क्षेत्र के पास मौजूद है. तेल और गैस कंपनी पर्टामिना इंडोनेशिया की फ्यूल के जरूरतों का अकेले 25 फीसदी सप्लाई करता है. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 180 दमकलकर्मी और 37 दमकल गाड़ियां पास के इलाके में आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रही हैं.


बिजली गिरने से पाइप फटी


इंडोनेशिया के टेलीविजन पर प्रसारित आग के वीडियो में दिखाया गया है कि आस-पास के सैकड़ों लोग दहशत में भाग रहे हैं, जबकि काले धुएं और आग की लपटों के घने गुबार ने आसमान को भर दिया और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. पर्टामिना के एरिया मैनेजर एको क्रिस्टियावान ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भारी बारिश के दौरान एक पाइपलाइन फटने से आग लगी. साथ ही ये भी आशंका जताई जा रही है कि बिजली गिरने से पाइप फट गया. उन्होंने कहा कि आग देश की ईंधन आपूर्ति को बाधित नहीं करेगी.


गांव के हॉल और एक मस्जिद में ले जाया गया


जकार्ता के अग्निशमन और बचाव विभाग के प्रमुख सतरियादी गुनवान ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को निकाला जा रहा है और उन्हें पास के एक गांव के हॉल और एक मस्जिद में ले जाया जा रहा है. बचाव विभाग के प्रमुख गुनवन ने कहा कि आग में कई विस्फोट हुए और यह तेजी से रिहायशी घरों में फैल गई. घटनास्थल का दौरा करने वाले सेना प्रमुख जनरल डुडुंग अब्दुरचमन ने कहा कि 14 लोग मारे गए हैं और 42 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं.


ये भी पढ़ें: El Nino वापस आएगा? UN की एजेंसी का अलर्ट- ऐसा हुआ तो वैश्विक तापमान में होगा बड़ा बदलाव, कोई झेलेगा प्रचंड गर्मी तो कहीं बारिश का बिगड़ेगा पैटर्न