Indonesia Teacher Life Imprisonment: इंडोनेशिया में यौन शोषण मामले में एक शिक्षक को आजीवान कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई गई है. शिक्षक पर कई छात्राओं से रेप करने के आरोप लगे थे. इंडोनेशिया की एक अदालत (Indonesian Court) ने मंगलवार को देश के कुछ धार्मिक बोर्डिंग स्कूलों में 13 छात्राओं से दुष्कर्म के मामले में शिक्षक को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. पश्चिम जावा (West Java) में बांडुंग जिला अदालत ने हेरी विरावन नाम (Herry Wirawan) के टीचर को नाबालिग छात्राओं के साथ बलात्कार करने और उनमें से कम से कम 8 को प्रेगनेंट करने का दोषी पाया. मुकदमे के दौरान ये बात सामने आई कि उसने पांच सालों में कई गरीब परिवार की नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया.
यौन शोषण के मामले में टीचर को उम्रकैद
स्कूली छात्राओं से दुष्कर्म का मामला तब सामने आया जब एक छात्रा के परिवार ने इस बारे में विरावन के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. खुलासे के बाद लोगों में काफी आक्रोश फैल गया. राष्ट्रपति जोको विडोडो (President Joko Widodo) ने मामले पर खास तौर से संज्ञान लिया था. आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की गई थी. दोषी टीचर ने जज से अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए नरमी बरतने की अपील की थी. अदालत ने कहा है कि पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा और इसका भुगतान सरकार करेगी. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष सुसानतो ने एएफपी को बताया कि इस फैसले का मतलब है कि पीड़ितों के लिए न्याय किया गया है.
यौन हिंसा के उन्मूलन पर इंडोनिशिया में विधेयक
पूरे इंडोनेशिया (Indonesia) करीब 25 हजार से अधिक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल (Boarding Schools) हैं जिनमें करीब 5 मिलियन छात्र रहते हैं और छात्रावास में पढ़ते हैं. यहां छात्र दिन के दौरान नियमित कक्षाओं में भाग लेते हैं और शाम को कुरान और इस्लामिक शिक्षा की पढ़ाई करते हैं. राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पिछले महीने यौन हिंसा के उन्मूलन पर एक विधेयक को मंजूरी देने के लिए संसद का सत्र बुलाया था. ये विधेयक यौन अपराधों का मुकाबला करने और पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए लाया गया है, जिसमें वैवाहिक बलात्कार के केस भी शामिल हैं
ये भी पढ़ें: