जकार्ता: इंडोनेशियाई प्रशासन ने यह जानकारी दी कि देश के सुलावेसी द्वीप में 28 सितम्बर को आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप और इसके बाद उठी सुनामी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 2010 हो गई. इंडोनेशिया की एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक रूप से 671 लोग लापता हैं और इस बात की आशंका है कि अभी भी 5,000 लोग मलबे में दबे हुए हैं.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने कहा, "इससे सबसे ज्यादा प्रभावित केंद्रीय सुलावेसी प्रांत की राजधानी पालू हुई है जहां 1,601 लोगों की मौत हुई है." इसके अलावा प्रांत के सीगी में 222, डोंगाला में171 और परीगी माउंटोंग में 15 लोगों की मौत हुई.
सुतोपो ने कहा कि 10,679 लोग घायल हुए हैं जिनमें 2,549 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 82,775 लोग विस्थापित होकर सैकड़ों राहत शिविरों में रह रहे हैं. आधे से ज्यादा मृतकों को सामूहिक कब्रों में दफन कर दिया गया जबकि अन्य को उनके परिजनों ने दफन किया.
प्रभावित क्षेत्र में 90 फीसदी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी गई है. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने सोमवार को प्रभावित क्षेत्र के लिए तत्काल तीस लाख डॉलर की राहत राशि मदद के तौर पर जारी की. देश में 2004 में आई सुनामी के बाद सुलावेसी में आया भूकंप और सुनामी सबसे प्रलयंकारी साबित हुए हैं. 2004 में आई सुनामी में 1,67,000 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड