इंडोनेशिया: ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी, 46 लोगों की मौत 600 से ज्यादा जख्मी
वैज्ञानिकों के अनुसार, इस द्वीप का निर्माण क्रैकटो ज्वालामुखी के लावा से हुआ है. इस ज्वालामुखी में आखिरी बार अक्टूबर में विस्फोट हुआ था.
जकार्ता: इंडानेशिया में आई सुनामी से 46 लोगों की मौत और लगभग 600 लोगों के घायल होने की खबर है. सुनामी का कारण ज्वालामुखी हो सकता है. देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता स्तुपो पुर्वो ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के करीब सुनामी आई.
उन्होंने बताया कि दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तटों को तोड़कर आगे बढ़ीं जिससे दर्जनों मकान नष्ट हो गए. सुनामी की वजह से 46 लोगों के मरने और लगभग 600 लोगों के घायल होने की खबर है.
Hingga 23/12/2018 pukul 07.00 WIB, data sementara dampak tsunami di Selat Sunda: 43 orang meninggal dunia, 584 orang luka-luka dan 2 orang hilang. Kerugian fisik meliputi 430 unit rumah rusak berat, 9 hotel rusak berat, 10 kapal rusak berat dan puluhan rusak. pic.twitter.com/IfKnx29QKA
— Sutopo Purwo Nugroho (@Sutopo_PN) December 23, 2018
वैज्ञानिकों के अनुसार, इस द्वीप का निर्माण क्रैकटो ज्वालामुखी के लावा से हुआ है. इस ज्वालामुखी में आखिरी बार अक्टूबर में विस्फोट हुआ था.
अधिकारियों का कहना है कि अनक के फटने की वजह से समुद्र के अंदर लैंडस्लाइड हुआ और लहरों में असामान्य परिवर्तन आया, जिसने सुनामी का रूप ले लिया. फिलहाल इंडोनेशिया की जियोलॉजिकल एजेंसी सुनामी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.