इंडोनेशिया में शरिया कानून, अविवाहित जोड़ों के एक टेबल पर बैठने पर लगा बैन
इंडोनेशिया के रूढ़िवादी समाजिक व्यवस्था वाले आसेह प्रांत की एक रीजेंसी ने अविवाहित जोड़ों के एक टेबल पर बैठने पर रोक लगा दी है.
जकार्ता: इंडोनेशिया के आसेह प्रांत में शरिया कानून चलता है. रूढ़िवादी समाजिक व्यवस्था वाले इस प्रांत की एक रीजेंसी ने अविवाहित जोड़ों के एक टेबल पर बैठने पर रोक लगा दी है. समाचार एजेंसी 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, मानवाधिकार कार्यकर्ताताओं ने कहा कि बिरूएन रीजेंसी के नए काननू में समलैंगिकों की खातिरदारी पर रोक है इसके अलावा रात नौ बजे से महिलाओं के काम करने पर भी रोक है.
मेयर सैफानुर द्वारा साइन किए गए नए कानून में महिलाएं अगर रिश्तेदार के साथ आती हैं तो उनको उनकी समय सीमा को नजरंदाज किया जा सकता है. 30 अगस्त को मंजूर किए गए कानून के आर्टिकल 10 के अनुसार, शरिया कानून तोड़ने वाले ग्राहकों को वहां आने पर रोक है. इस कानून के तहत प्रतिबंधित के दायरे में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल या ट्रांसजेंडर ग्राहक आते हैं.
कानून के अनुच्छेद 13 में हाईलाइट किया गया है कि रिश्तेदार के साथ अगर नहीं हो तो पुरुष और महिला के एक साथ एक टेबल पर खाने पर बैन है. अभिनेत्री और एनजीओ सुआरा हती पेरेमपुआन की संस्थापक नोवा एलिजा ने इसकी आलोचना की है. उन्होंने नगर पार्षद को पत्र लिखकर इस कानून को शरिया की गलत व्याख्या करार दिया है.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड । पांच राज्यों में रहा सवर्णों के बंद का असर