Pakistan Crisis: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हाल के दिनों में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. नौबत ये आ गयी है कि यहां के गरीबों को दो वक्त की रोटी तक के लाले पड़ गए हैं. पाकिस्तान रेलवे ने ईंधन के आभाव में रेल ठप करने की चेतावनी दे दी है. बेतहाशा बढ़ती महंगाई से जनता बिल्कुल त्रस्त है. हालांकि ये हालात एक दिन में पैदा नहीं हुए. 


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान में हुए राजनीतिक उथल-पुथल के कारण देश आर्थिक तंगी के कगार पर खड़ा है. बता दें कि श्रीलंका की तरह पाकिस्तान पर भी कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि विदेशी मुद्रा भंडार में आ रही कमी पाकिस्तानी सरकार को परेशान कर रही है. 


43 लाख करोड़ के कर्ज में है पाकिस्तान 


डॉन के मुताबिक, मार्च 2022 तक पाकिस्तान का कुल कर्ज लगभग 43 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये हो चुका था. इसमें सबसे ज्यादा लेनदारी इमरान खान के कार्यकाल में रही. उन्होंने 3 ही साल में अपनी जनता पर रोज लगभग 1400 करोड़ रुपए का कर्ज डाला. कुल मिलाकर पाकिस्तान की इकोनॉमी अपने सबसे बुरे दौर में है.


आइये आपको बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में साल में साल 2022 पाकिस्तान के लिए कितना नुकसानदायक रहा. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक साल 2021 की तुलना में 2022 बेहद ख़राब रहा. 2022 में पाकिस्तान की महंगाई में जबरदस्त इजाफा हुआ. सिर्फ इतना ही नहीं, इस साल देश में महंगाई दोगुनी हो गई. 


साल 2021 की तुलना में 2022, पाकिस्तान के लिए रहा बेहद ख़राब 


अप्रेल 2021 में पाकिस्तान में महगाई दर 11.1% थी जबकि 2022 में यह 13.7% तक पहुंच गई. इसके साथ ही मई में 10.9% से 13.8% पहुंच गई. जून 2021 की बात करें तो इस साल पाकिस्तान में महंगाई दर 9.7% थी लेकिन एक साल के अंतराल में यह दोगुने से भी अधिक 21.3% पर पहुंच गई. 


2021 के जुलाई में महंगाई दर 8.4% थी लेकिन साल 2022 में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस महीने पाकिस्तान में महंगाई ने तीन गुना बढ़ गई. जुलाई  2022 में महंगाई दर 24.9 % दर्ज की गई. इसके साथ ही अगस्त 2021 में 8.4% से साल 2022 में महंगाई दर 27.2% जा पहुंची. सितंबर में 9% से 23.1% जा पहुंची. यही हाल अक्टूबर का भी रहा. इस महीने जहां 2021 में महंगाई दर 9.2% थी वहीं एक साल के अंतराल में यह उछल कर 26.6% तक जा पहुंची.  नवंबर में 11.5% से 23.8% और साल ख़त्म होते-होते दिसंबर में 12.3% से 24.5% तक महंगाई जा पहुंची. 


ये भी पढ़ें: Pakistan Crisis 2022: आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान, प्लास्टिक थैलियों में रसोई गैस भर इस्तेमाल कर रहे लोग