Inflation in Maldives: चीन परस्त मोहम्मद मुइज्जू के कुर्सी संभालते ही मालदीव में संकटों की बाढ़ आ गई है. एक के बाद एक परेशानियों से मालदी की जनता जूझ रही है. अब इन दिनों मालदीव में महंगाई की समस्या आ खड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि द्वीप राष्ट्र मालदीव में इन दिनों चिकन के दामों में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में 'इंडिया आउट कैंपेन' के विरोध में भारतीय शिक्षक मालदीव से वापस चले आए थे, जिसकी वजह से मालदीव में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है, दूसरी तरफ अब महंगाई की समस्या आ गई है.


मालदीव में कितनी महंगाई
मालदीव की अधाधु न्यूज के मुताबिक, मालदीव में बोनलेस चिकन के दाम 100 फीसदी तक बढ़ गए हैं. राजधानी माले के कई बाजारों से चिकन पूरी तरह से गायब हो गए हैं. क्षेत्रीय व्यापारियों का कहना है कि इस समस्या से निकलने में कुछ महीने लग सकते हैं. अधाधु के मुताबिक माले में 80 से 100 मालदीवियन रुपये में बोनलेस चिकन की बिक्री हो रही थी, जो अब 150 से 200 रुपये प्रति किलो हो गई है.


अब मुंबई के रास्ते से आता है चिकन
एक व्यापारी ने बताया कि महंगाई बढ़ने के वजह शिपमेंट में बदलाव है. व्यापारी ने बताया कि पहले दुबई से माल सीधे कोलंबो पहुंचता था और कोलंबो से मालदीव आता था. शिपमेंट में बदलाव होने के बाद अब दुबई से माल पहले मुंबई पहुंचता है, फिर वहां से कोलंबो और फिर मालदीव आता है, जिससे काफी समय लग जाता है. 


हूती विद्रोहियों की वजह से बदला रास्ता
ऐसा माना जा रहा है कि मालदीव में चिकन की सप्लाई सामान्य होने में दो से तीन महीने लग सकते हैं. मालदीव में ज्यादातर चिकन ब्राजील से आता है, पूरी दुनिया में ब्राजील बोनलेस चिकन का सबसे बड़ा सप्लायर है. लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमले की वजह से अब शिपिंग का रास्ता बदल गया है, ऐसे में समस्या आ रही है. अभी तक ब्राजील से आने वाली चिकन लाल सागर के रास्ते से आती थी, लेकिन हूती विद्रोही इजरायल-हमास युद्ध की वजह से लाल सागर में जहाजों को निशाना बना रहे हैं.  


यह भी पढ़ेंः जहां हुआ मुगल बादशाह का जन्म, आज पाकिस्तान में वहां मनाई जा रही धूम-धाम से होली