लंदन: ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन के कानून को खत्म करने और उसे ब्रिटिश कानून के रुप में तब्दील करने के लिए एक बिल जारी किया जो एक तरह से ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने (ब्रेक्जिट) की दिशा में औपचारिक प्रक्रिया की शुरुआत है. सालभर पहले ब्रिटेनवासियों ने यूरोपियन यूनियन से अलग होने का फैसला लिया था जो सभी को आश्चर्य में डालना वाला फैसला था.


आधिकारिक रुप से यूरोपियन यूनियन (exit) बिल के नाम से 52 पन्नों का यह दस्तावेज ब्रिटेन की सरकार को इसकी इजाजत देगा कि वह 2019 में ब्रेक्जिट के बाद सरकार कौन सा नियम रखना चाहती है और कौन सा नहीं रखना चाहती. इस ‘ग्रेट निरसल (रिपील) बिल’ का संसद से पास होना ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के भविष्य के लिए अहम होगा. फिलहाल, उनकी सरकार आम चुनाव में करीब करीब हार के मुहाने पर पहुंच जाने की स्थिति से नहीं उबर पायी है. उन्होंने इस उम्मीद में तय समय से तीन साल पहले ही आम चुनाव करा लिये थे कि इस यूरोपियन यूनियन के बाकी के 27 सदस्यों के साथ ब्रेक्जिट पर बातचीत के लिए उन्हें जीत के बाद और मजबूती मिलेगी.


वैसे विपक्षी दलों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो प्रधानमंत्री की राह आसान नहीं होगी. ब्रिटेन के हाउस ऑफ कामंस के नेता एंडूी लीडसम ने कहा, ‘‘संसद से होकर निकलने वाला यह सबसे बड़ा बिल है. हमारे (यूरोपिय यूनियन से) बाहर निकलने की प्रक्रिया में यह काफी अहम पड़ाव होगा.’’