Nadia Khar Tiger Video: अक्सर हम जंगली और खूंखार जानवरों को देखने के लिए चिड़ियाघर जाते हैं. हालांकि, वह चिड़ियाघर में पिंजरे में बंद होते हैं, लेकिन अगर कोई जानवर बिना पिंजरे के आजाद घूम रहा हो तो ऐसे में किसी की भी हालत खराब हो जाएगी. मगर दुबई में जानवरों को खुलेआम घूमाना आम बात है. दुबई में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें खूंखार जानवरों को पालना पसंद है यहां तक की उन्होंने अपने घर में भी एक छोटा सा जू बनाकर रखा है. 


दुबई के रईसों में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, जिनका नाम है नदिया खार, जो दुबई की सड़कों पर बाघ को घुमाते नजर आईं. नादिया खान का वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि लोगों के होश उड़ गए कि एक महिला बाग को सड़कों पर घुमा रही है. 


पार्क में बाघ घुमाती नजर आई नादिया खार


नादिया खान ने अपनी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक बाघ को दुबई की सड़कों पर घुमाती नजर आ रही हैं. बाघ की गले में जो चैन बंधी है उसकी कमान नदिया के हाथ में है. नदिया उस बाघ को पार्क में घुमाती दिख रही है. वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ नदिया ने लिखा कि दुबई बिल्कुल ही अलग है, मैं अपने पालतू बाघ को घुमाने लेकर जा रही हूं इस वीडियो में उन्होंने  हुमैद अब्दुला और उनके प्राइवेट जू अल्बुकैश जंगल को भी टैग किया. 


कौन है नादिया खार


नदिया खार एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं, खास करके इंस्टाग्राम पर उनके कई सारे फॉलोअर्स है, जो अपने बेहतरीन लुक के लिए जानी जाती है. इंस्टाग्राम पर बाघ के साथ वीडियो डालने के बाद जैसे कमेंट की बौछार हो गई. वहीं इस वीडियो को अब तक 1 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.


 यह भी पढ़ें - Weather Forecast: यूपी-बिहार-दिल्ली में आसमान से बरसेगी आग, लेकिन इन राज्यों में होगी बंपर बारिश, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम