Pakistan News: चीन के साथ पाकिस्तान के सम्बन्ध हमेशा से बेहतर रहे हैं. पाकिस्तान अक्सर चाइना के सामने मदद की गुहार लगाता रहता है. आलम यह है कि चीन पाकिस्तान को आर्थिक रूप से गुलाम बना चुका है. हालांकि इस खबर के बाद शायद चीन और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास देखने को मिले.
दरअसल, पाकिस्तान में एक चीनी नागरिक को ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. चीनी नागरिक पर अल्लाह का अपमान करने का आरोप है. पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार व्यक्ति के लिए मौत की सजा का प्रावधान है. पाकिस्तान सरकार इस मामले को लेकर मुसीबत में दिख रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि आरोपी शख्स पर अगर कार्रवाई की जाती है तो यह बात चीन को रास नहीं आएगी, ऐसे में दोनों देशों के रिश्ते ख़राब हो सकते हैं.
चीनी नागरिक पर अल्लाह को अपमानित करने का आरोप
पूरे मामले की बात करें तो , चीन के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हाइड्रो पॉवर प्रॉजेक्ट में काम करने वाले एक चीनी इंजिनियर पर आरोप है कि उसने जानबूझ कर अल्लाह को अपमानित किया. पाकिस्तानी कर्मचारियों और चीनी इंजिनियर में विवाद शुरू हुआ रमजान के बीच काफी देर तक छुट्टी लेने को लेकर के. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी इंजिनियर इस बात पर भड़का हुआ था कि रमजान के बीच पाकिस्तान के वर्कर बहुत देर तक छुट्टियां ले रहे हैं. जिससे प्रोडक्शन पर असर आ रहा है. पाकिस्तानी वर्कर्स का दावा है कि विवाद के दौरान चीनी इंजीनियर ने अल्लाह का अपमान किया.
चीनी इंजिनियर को जान से मारना चाहती थी भीड़
चीनी इंजिनियर के भड़काऊ बयान के बाद से पाकिस्तानी वर्कर उसे जान से मारने पर आमादा हो गए. हजारों की तादाद में पाकिस्तानी वर्कर्स ने चीनी इंजीनियर को घेर लिया.बढ़ते विवाद के पुलिस ने चीनी नागरिक को अरेस्ट कर लिया. इसके बाद भी हजारों की तादाद में पाकिस्तानी प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि चीनी नागरिक को उनके हवाले किया जाए. भड़के हुए लोग चीनी इंजिनियर को मारना चाहते है.
घटना स्थल पर एक समय बवाल इस कदर बढ़ गया कि सेना को बुलाना पड़ा. दरअसल, प्रदर्शनकारियों को पुलिस नियंत्रित नहीं कर पा रही थी. तब मोर्चे को सेना ने संभाला. बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए सेना को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. इसके साथ ही डासू प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है. इससे पहले इसी जगह पर 9 चीनी नागरिक भीषण हमले में मारे गए थे.