World News Live: कमान संभालने के बाद एबीपी से बोले नेपाल के पीएम प्रचंड, 'भारत प्रथम का दिया संदेश'
World News Live : वैज्ञानिक चिंतित हैं कि चीन में तेजी से फैलता कोरोना दुनिया में एक नए कोरोनो वायरस म्यूटेंट को फैला सकता है? जापान में बढ़े कोरोना केस, इसके साथ ही जानिए विश्व की हर बड़ी खबर...
ट्विटर के मालिक रूस के पूर्व उपराष्ट्रपति की 2023 को लेकर की जा रही भविष्यवाणियों का जवाब दिया. मस्क ने उनके यूएस के राष्ट्रपति बनने जैसी बातों को बेहद बेतुका बताया है.
पीएम मोदी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि आपके संदेश के लिए धन्यवाद पीएम मोदी जी. नेपाल और भारत के बीच करीबी सांस्कृतिक संबंध और सहज जुड़ाव है. मैं हमारी द्विपक्षीय मित्रता को मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं. आपकी शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद.
नेपाल के पीएम ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि नेपाल के पीएम प्रचंड ने कहा कि उनकी विदेश नीति प्रो नेपाल रहेगी और वह दुनिया के बाकी देशों से अच्छे संबंध बनाकर चलेंगे.
नेपाल के पीएम ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में भारत प्रथम के संकेत दिये. उन्होंने कहा कि जब वह शपथ ग्रहण करके लौट रहे थे तो उनको नेपाल में भारत के राजदूत ने सबसे पहले बधाई दी.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले पीएम मोदी का ट्वीट के जरिए बधाई संदेश आया. उन्होंने कहा मैं पीएम बनने के बाद पहला इंटरव्यू भी भारत को ही दे रहा हूं.
नेपाल में प्रधानमंत्री बनने के बाद एबीपी न्यूज को दिये गये इंटरव्यू में संसदीय लोकतंत्र के बारे में बोलते हुए उन्होंने अपनी चुनौतियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि नेपाल के संसदीय इतिहास में पहाड़ सी चुनौतियां हैं, लेकिन यहां पर एकता भी है और एकरूपता भी है.
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा है कि हम संवाद से हर विवाद को सुलझाएंगे.
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री शेख सलेम अब्दुल्ला अल-जबर अल-सबा से बात की और उनकी नियुक्ति पर उनको बधाई दी.
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नवगठित कैबिनेट की सिफारिश पर 9 जनवरी 2023 को नेपाल का अगला संसद सत्र बुलाने का आह्वान किया है.
अफगानिस्तान में अफगानिस्तान में भारतीय परियोजनाओं को पूरा करने में हो रही देरी पर भारत सरकार ने अपना पक्ष रखा है. अफगानिस्तान में चल रही परियोजनाओं में देरी के बारे में जानकारी देते हुए सरकार ने कहा कि वहां पर राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति के कारण परियोजनाओं में देरी हो रही है.
चीन अगर कोविड-19 के प्रसार को धीमा करने, टीकाकरण की दर बढ़ाने और दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को लागू करता है, तो मरने वालों की संख्या 2 लाख से कम हो सकती है. यह बात एक नए अध्ययन में सामने आई है. इसी अध्ययन ने भविष्यवाणी की थी कि अगर चीन शून्य-कोविड प्रतिबंधों को छोड़ देता है, तो अगले छह महीनों में डेढ़ मिलियन लोग कोविड-19 से मर सकते हैं.
दक्षिण कोरिया में युवा आत्महत्या की दर 2021 में बढ़ गई है. कोविड-19 महामारी इसका नंबर वन कारण बनी रही. यह डेटा मंगलवार को सामने आया है. स्टैटिस्टिक्स कोरिया की नई रिपोर्ट से पता चला है कि 2021 में प्रति 100,000 लोगों की आत्महत्या दर 2021 में 2.7 तक पहुंच गई.
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मंगलवार को कहा कि जापान 30 दिसंबर से चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अपने सीमा नियंत्रण को कड़ा कर देगा. जापान में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है.
एशियाई विकास बैंक और बांग्लादेश सरकार ने विकास और जलवायु परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 627 मिलियन डॉलर के ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मनीला स्थित ऋणदाता के एक बयान के हवाले से कहा, आर्थिक संबंध प्रभाग की सचिव शरीफा खान और एडीबी के बांग्लादेश निवासी मिशन के उप निदेशक और प्रभारी अधिकारी जियांगबो निंग ने अपने-अपने पक्षों की ओर से समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को TASS एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी देश यूक्रेन के साथ मिलकर रूस को बर्बाद करना चाहते हैं. "युद्ध के मैदान में" हराना चाहते हैं.
अमेरिका और कनाडा के कुछ हिस्सों में 22 दिसंबर से आए भयानक बर्फीले तूफान को देखते हुए न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने आपातकाल की घोषणा के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन से अनुरोध किया है. होचुल के एक बयान में कहा गया है कि आर्कटिक तूफान के कारण पश्चिमी न्यूयॉर्क के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
तुर्की ने काला सागर में 58 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) के एक नए प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की है. इसके बाद समुद्र में देश का कुल रिजर्व 710 बीसीएम तक पहुंच गया है. राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने यह घोषणा की है.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, ताइवान मंगलवार को 'अनिवार्य सैन्य सेवा' को मौजूदा चार महीनों से बढ़ाकर एक साल करने की योजना की घोषणा करेगा. दरअसल, ताइवान ने अपने उपर बढ़ते चीनी सैन्य दबाव से निपटने के लिए ये फैसला किया है.
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने न्यूयॉर्क राज्य के लिए आपातकालीन सहायता की घाषणा की है. बफेलो एरिया में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और हज़ारों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं.
रूस की सेना ने बताया कि उसने रूस के अंदर एक एयरबेस की ओर आ रहे एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया. यूक्रेन की तरफ से इस महीने दूसरी बार रूसी एयरबेस को निशाना बनाया गया है. यूक्रेन की तरफ से रूस के अंदर आकर ड्रोन से हमला करना दर्शाता है कि रूस की हवाई सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं.
पाकिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक लाहौर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. यहां के स्थानीय निवासियों ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रदूषण के खिलाफ साइकिल चलाकर मुहीम चलाई. साइकिल चालकों ने लाहौर के लोगों से कारों को छोड़ने की अपील की.
अमेरिका में बॉब तूफान का कहर जारी है. भीषण सर्दी की वजह से अमेरिका अबततक 50 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हवाई उड़ानों पर काफी असर पड़ा है. यूएस में बर्फीले तूफान से 2500 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं.
साल 2022 संयुक्त राज्य अमेरिका के बच्चों के लिए अच्छा नहीं रहा. इस साल अमेरिका में गोलियों से 6,000 से अधिक बच्चे मारे गए या फिर घायल हुए हैं. यह पिछले 9 सालों के इतिहास में सबसे अधिक है.
बैकग्राउंड
Japan Covid Cases Today: चीन में कोरोना अबतक का सबसे बड़ा तांडव मचा रहा है. यहां रोजाना के आंकड़े लाखों को काफी पीछे छोड़कर अब करोड़ों में आ रहे हैं. चीन में एक दिन में सबसे ज्यादा 3.7 करोड़ कोरोना के केस सामने आए, जो दुनियाभर में एक दिन में अब तक सर्वाधिक है. इस बीच वैज्ञानिकों ने चीन में कोरोना के एक नए वेरिएंट को लेकर चिंता जताई है.
वैज्ञानिक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि चीन में तेजी से फैलता कोरोना दुनिया में एक नए कोरोनो वायरस म्यूटेंट को फैला सकता है? हालांकि वैज्ञानिक म्यूटेंट को बताने में अक्षम हैं, लेकिन उन्होंने इसके आने की संभावना जताई है. नया कोरोनो वायरस म्यूटेंट ऑमिक्रॉन वेरिएंट के ही समान हो सकता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह स्ट्रेन्स का कॉम्बिनेशन हो सकता है, या कुछ बिल्कुल अलग भी हो सकता हैं.
दक्षिण कोरिया, ब्राजील और जापान में अलर्ट
चीन में कोरोना के BF.7 वेरिएंट ने कोहराम मचा दिया है. वहीं, चीन में अबतक 32 करोड़ से भी ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. रिपोट्स के अनुसार चीन में औसतन रोजाना के 2 करोड़ केस आ रहे हैं. चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या रोजाना हजारों में है. ऐसे में चीन में दहशत का माहौल तो है ही, लेकिन एक बार फिर दुनिया समेत भारत में भी कोरोना विस्फोट होने का डर पैदा हो गया है. इसके साथ ही चीन में कोरोना विस्फोट को देखते हुए दक्षिण कोरिया, ब्राजील और जापान में अलर्ट जारी किया गया है.
टोक्यो में जनवरी में चरम पर होगा कोरोना
जापान में भी कोरोना वायरस अपने चरम पर दिखाई दे रहा है, यहां नया साल आने से पहले लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. जापान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं राजधानी टोक्यो में संक्रमण जनवरी की शुरुआत में अपने चरम पर हो सकता है.
जापान में मामले दिसंबर की शुरुआत से ही कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. यहां, 4 दिसंबर को 89,622 केस सामने आए थे, इसके बाद से रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जहां, 18 दिसंबर को 136,407 केस आए, वहीं रविवार को यह बढ़कर 149,665 हो गए. जापान में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा केस अगस्त में आए थे जब, लगभग 260,000 लोग कोरोना ेक शिकार हुए थे.
बांग्लादेश आंतरिक मामलों में किसी का दखल नहीं चाहता
उधर, बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमन ने सोमवार को कहा कि उनका देश बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में किसी देश का दखल नहीं चाहता. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रमुख मीडिया आउटलेट ने विदेश मंत्रालय में उनके हवाले से कहा, "हम एक परिपक्व देश हैं. हम एक संप्रभु देश हैं. हम एक स्वतंत्र देश हैं."
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ब्रिटिश कोलंबिया में बर्फीले राजमार्ग पर एक बस के पलट जाने से अमृतसर के एक सिख सहित चार लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. कनाडा के अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं की है, सरे में एक पंजाबी समाचार पत्र के संपादक ने कहा कि बुटाला, अमृतसर के 41 वर्षीय करणजोत सिंह सोढ़ी दुर्घटना में शामिल हैं, जिनकी मौत हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -