World Breaking News Highlights: रूस के खिलाफ UN की चौखट पर यूक्रेन, कहा- क्रेमलिन को संयुक्त राष्ट्र से हटाएं
International Breaking Highlights: रूसी समाचार एजेंसियों ने रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार तड़के यूक्रेन के एक ड्रोन का मलबा गिरने से तीन रूसी सैन्यकर्मियों की मौत हो गई.
LIVE
Background
International Breaking Highlights: चीन में बीएफ.7 वेरिएंट के कारण कोरोना का भयंकर विस्फोट हआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही खबरों के मुताबिक चीन में रह रोज करोड़ों नए कोरोना के केस आ रहे हैं, वहीं इससे मरने वालों की संख्या रोजाना हजारों में हो रही है. ऐसे में चीन में दहशत का माहौल तो है ही, लेकिन एक बार फिर दुनिया समेत भारत में भी कोरोना विस्फोट होने का डर पैदा हो गया है.
एएफपी जैसी कई बड़ी समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चीन में हॉस्पिटल और श्मशान घाट लाशों से पट गए हैं. इन चिंताओं के बीच, चीनी लोगों को हॉस्पिटल में बेड तक नहीं मिल रही है. दुनिया में अपना धौंस दिखाने वाला ड्रैगन की मेडिकल सर्विस धराशाई हो चुकी है और सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं.
एक दिन में आए 3.7 करोड़ कोरोना केस
एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में इस हफ्ते एक ही दिन में 3.7 करोड़ कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, यह दिन में अब तक सर्वाधिक है. जबकि चीन के आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है कि देश में कोविड प्रतिबंधों को खत्म करने के बाद से केवल छह मौतों की सूचना मिली है.
पुतिन ने दिए युद्ध ना रोकने के संकेत
उधर रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध कब समाप्त होगा इसको लेकर कोई आशा दिखाई नहीं दे रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत देते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि वह इस युद्ध में शामिल सभी पक्षों से बात करने के लिए तैयार हैं. मगर, यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने उनसे बातचीत से इंकार किया है. पुतिन के इस बयान से साफ हो गया है कि फिलहाल रूस और यूक्रेन के बिच लड़ा जा रहा यह युद्ध पर अभी विराम नहीं लगेगा.
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन ने मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों देशों के बीच युद्ध को लेकर पश्चिमी साजिश की बात की तरफ इशारा किया. उन्होंने कहा कि हमने पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि यहां बुनियादी बात हमारे राजनीतिक विरोधियों के शह की है जिनका मूल उद्देश्य रूस को कई भागों में विभाजित करना है.
ब्रिटेन में कोरोना की 5वीं लहर
चीन में कोविड की लहर के बाद अब ब्रिटेन भी कोविड की खतरनाक वेव का सामना कर रहा है. एक हफ्ते में कोविड के 20% केस बढ़ गये हैं. आंकड़ो के मुताबिक 14 दिसंबर को केस 2 लाख 19 हजार 131 थे तो 22 दिसंबर को 2 लाख 62 हजार 675 केस हो गए जो जुलाई के बाद सबसे ज्यादा है.
नेपाल के नव नियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने संभाला कार्यभार
नेपाल के नवनियुक्त पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने अपने कार्यालय का कार्यभार संभाला.
Nepal's newly appointed PM Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda' takes charge of his office
— ANI (@ANI) December 26, 2022
(Pics: Pushpa Kamal Dahal Prachanda's Twitter account) pic.twitter.com/YHOla9s72o
रूस को यूएन से बाहर क्यों करवाना चाहता है यूक्रेन?
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर रूस को यूएन से बाहर किये जाने की अपील के कारणों के बारे में बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि रूस सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है इसलिये उसके पास किसी भी प्रस्ताव को वीटो करने की क्षमता है.
पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से की फोन पर बात
पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक दूसरे से फोन पर बात की है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैंने पीएम मोदी से फोन पर बात की और G20 की सफलता की कामना की. इसी मंच पर मैंने शांति की घोषणा की थी और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं. मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया.
I had a phone call with @PMOIndia Narendra Modi and wished a successful #G20 presidency. It was on this platform that I announced the peace formula and now I count on India's participation in its implementation. I also thanked for humanitarian aid and support in the UN.
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) December 26, 2022
रूस को यूूएन से हटाएं- युद्ध के बीच यूक्रेन ने की ये मांग
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने पश्चिमी देशों से रूस को संयुक्त राष्ट्र से हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारे पास दुनिया को बताने के लिए पर्याप्त कारण हैं कि आखिर क्यों रूस को UN से हटा देना चाहिए.