World Breaking News Highlights: रूस के खिलाफ UN की चौखट पर यूक्रेन, कहा- क्रेमलिन को संयुक्त राष्ट्र से हटाएं
International Breaking Highlights: रूसी समाचार एजेंसियों ने रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार तड़के यूक्रेन के एक ड्रोन का मलबा गिरने से तीन रूसी सैन्यकर्मियों की मौत हो गई.
चीन में कोविड की लहर के बाद अब ब्रिटेन भी कोविड की खतरनाक वेव का सामना कर रहा है. एक हफ्ते में कोविड के 20% केस बढ़ गये हैं. आंकड़ो के मुताबिक 14 दिसंबर को केस 2 लाख 19 हजार 131 थे तो 22 दिसंबर को 2 लाख 62 हजार 675 केस हो गए जो जुलाई के बाद सबसे ज्यादा है.
नेपाल के नवनियुक्त पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने अपने कार्यालय का कार्यभार संभाला.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर रूस को यूएन से बाहर किये जाने की अपील के कारणों के बारे में बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि रूस सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है इसलिये उसके पास किसी भी प्रस्ताव को वीटो करने की क्षमता है.
पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक दूसरे से फोन पर बात की है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैंने पीएम मोदी से फोन पर बात की और G20 की सफलता की कामना की. इसी मंच पर मैंने शांति की घोषणा की थी और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं. मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने पश्चिमी देशों से रूस को संयुक्त राष्ट्र से हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारे पास दुनिया को बताने के लिए पर्याप्त कारण हैं कि आखिर क्यों रूस को UN से हटा देना चाहिए.
बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के उत्तरी पूर्व इलाके में हुए बम धमाके में तालिबान पुलिस के चीफ समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गये हैं.
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने ईरान में हुई हिंसा के पीछे यूके को जिम्मेदार ठहराया है. एक सवाल के जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए नासिर ने कहा कि जिस देश के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है हाल की घटनाओं में उनकी भूमिका थी.
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक साऊथ कोरिया ने उनकी हवाई सीमा में घुसपैठ कर रहे नार्थ कोरिया के 5 ड्रोन पर जवाबी कार्रवाई की है. दक्षिण कोरिया की सेना ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने उनकी हवाई सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे 5 ड्रोन को मार गिराये हैं.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोविड को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के नागरिकों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए. शी जिनपिंग ने कहा कि हमें अधिक टार्गेटेड तरीके से कोविड से अपना बचाव अभियान शुरू करना चाहिए.
समाचार एजेंसी डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे सोमवार (26 दिसंबर) को अपने परिवार के साथ अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं.
फिलीपींस में बारिश आफत बनकर बरस रही है. वहां की नागरिक सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. एजेंसियों ने बताया कि एजेंसियों ने करीब 46000 लोगों को रेस्क्यू किया है.
पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
रूसी सेना के मीडिया विभाग ने बताया है कि आज युक्रेनी सेना के ड्रोन हमले से दक्षिणी रूस मे तीन सैनिक मारे गये हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने ड्रोन को मार गिराया लेकिन उसका मलबा तीन सैनिकों पर गिरने से उनकी मौत हो गई.
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपने देश के लोकनिर्माण मंत्री केन्या अकीबा को उनके पद से हटा दिया है. अकीबा की जगह तात्सुया इतो को अब नया लोकनिर्माण मंत्री बनाया जा सकता है.
नेपाल के नव-नियुक्त पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' आज शाम 4 बजे नेपाल के पीएम पद की तीसरी बार शपथ लेंगे.
रूस-यूक्रेन युद्ध की एक धुरी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं तो दूसरी धुरी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की हैं. इस जंग ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. एक तरफ रूस लगभग अकेला है तो दूसरी तरफ यूक्रेन की ओर से साथ देते हुए यूरोपीय देश और अमेरिका पीछे से खड़े हैं. इस जंग के बीच में एक बड़ा दावा सामने आया है. ये दावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़ा हुआ है, जिसमें कहा गया है कि अगले साल यानी साल 2023 में पुतिन की सत्ता जा सकती है. फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला करने के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन नेता ने इस युद्ध को "विशेष सैन्य अभियान" कहा था. विशेषज्ञों ने अब दावा किया है कि पुतिन का स्वास्थ्य और खराब नेतृत्व उनकी आगे की सत्ता में बने रहने में रोड़ा बन सकता है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस को ‘तोड़ने’ की कोशिश करने के लिए पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए नेशनल टेलीविजन पर प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेन में उनके हमले का उद्देश्य सभी ‘रूसी लोगों को एकजुट करना’ है. कीव की आजादी को कमतर साबित करके और यूक्रेन में अपने 10 महीने के आक्रमण को सही ठहराते हुए पुतिन ने ‘ऐतिहासिक रूस’ की अवधारणा का उपयोग यह तर्क देने के लिए किया है कि यूक्रेनियन और रूसी एक ही हैं.
चीन के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि चीन 3 जनवरी की शुरुआत से हांगकांग और चीन की मुख्य भूमि के बीच सीमा पार यात्रा पर जो बैन लगा है उसे हटा सकता है.
रूसी समाचार एजेंसियों ने रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार तड़के यूक्रेन के एक ड्रोन का मलबा गिरने से तीन रूसी सैन्यकर्मियों की मौत हो गई. जिसे रूस के सेराटोव क्षेत्र में एक अड्डे पर हमला करने के दौरान मार गिराया गया था. एक यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहन को सेराटोव क्षेत्र में एंगेल्स सैन्य हवाई क्षेत्र के पास कम ऊंचाई पर मार गिराया गया था. इसके बाद ड्रोन का मलबा गिरने के परिणामस्वरूप, तीन रूसी सैनिक जो हवाई क्षेत्र में थे, बुरी तरह से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई"
रूसी सेना ने क्रिसमस के दिन यूक्रेन के शहरों पर बमबारी की. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन अमेरिका ने बातचीत को खारिज कर दिया है.
चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच, संक्रमण से निपटने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक टेंशन में है. कोरोना के केसों में राहत मिलते नहीं दिख रही है. इस बीच, नागरिकों की तरफ से पूछा जा रहा है कि जो लोग कोरोना संक्रमित हुए और अब ठीक हो चुके हैं, उनके लिए भी क्या दूसरा बूस्टर शॉट जरूरी है? इस सवाल का चीन की स्टेट काउंसिल की संयुक्त महामारी टीम ने 'हां' में जवाब दिया है. महामारी टीम ने लोगों से अपने दूसरे बूस्टर शॉट के रूप में पिछली तीन डोज में से एक अलग वैक्सीन चुनने की अपील की है. एक्सपर्ट ने ऐसे लोगों को जल्द चौथा शॉट लेने की सलाह दी है.
न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक बफेलो की मूल निवासी और न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि लगता है कि जैसे ये इलाका एक युद्धक्षेत्र है. सड़कों के किनारे पड़ी गाड़ियों की संख्या चौंकाने वाली हैं. जहां आठ फुट (2.4-मीटर) बर्फ पड़ी है और बिजली की कटौती ने जिंदगी के लिए और खतरनाक स्थितियां पैदा कर दी हैं. होचुल ने रविवार शाम संवाददाताओं से कहा कि शहर के लोग अभी भी बहुत खतरनाक जानलेवा स्थिति की चपेट में हैं. उन्होंने इलाके में हर किसी को घर के अंदर रहने की चेतावनी दी.
न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक बफेलो की मूल निवासी और न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि लगता है कि जैसे ये इलाका एक युद्धक्षेत्र है. सड़कों के किनारे पड़ी गाड़ियों की संख्या चौंकाने वाली हैं. जहां आठ फुट (2.4-मीटर) बर्फ पड़ी है और बिजली की कटौती ने जिंदगी के लिए और खतरनाक स्थितियां पैदा कर दी हैं. होचुल ने रविवार शाम संवाददाताओं से कहा कि शहर के लोग अभी भी बहुत खतरनाक जानलेवा स्थिति की चपेट में हैं. उन्होंने इलाके में हर किसी को घर के अंदर रहने की चेतावनी दी.
न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक बफेलो की मूल निवासी और न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि लगता है कि जैसे ये इलाका एक युद्धक्षेत्र है. सड़कों के किनारे पड़ी गाड़ियों की संख्या चौंकाने वाली हैं. जहां आठ फुट (2.4-मीटर) बर्फ पड़ी है और बिजली की कटौती ने जिंदगी के लिए और खतरनाक स्थितियां पैदा कर दी हैं. होचुल ने रविवार शाम संवाददाताओं से कहा कि शहर के लोग अभी भी बहुत खतरनाक जानलेवा स्थिति की चपेट में हैं. उन्होंने इलाके में हर किसी को घर के अंदर रहने की चेतावनी दी.
न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक बफेलो की मूल निवासी और न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि लगता है कि जैसे ये इलाका एक युद्धक्षेत्र है. सड़कों के किनारे पड़ी गाड़ियों की संख्या चौंकाने वाली हैं. जहां आठ फुट (2.4-मीटर) बर्फ पड़ी है और बिजली की कटौती ने जिंदगी के लिए और खतरनाक स्थितियां पैदा कर दी हैं. होचुल ने रविवार शाम संवाददाताओं से कहा कि शहर के लोग अभी भी बहुत खतरनाक जानलेवा स्थिति की चपेट में हैं. उन्होंने इलाके में हर किसी को घर के अंदर रहने की चेतावनी दी.
न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक बफेलो की मूल निवासी और न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि लगता है कि जैसे ये इलाका एक युद्धक्षेत्र है. सड़कों के किनारे पड़ी गाड़ियों की संख्या चौंकाने वाली हैं. जहां आठ फुट (2.4-मीटर) बर्फ पड़ी है और बिजली की कटौती ने जिंदगी के लिए और खतरनाक स्थितियां पैदा कर दी हैं. होचुल ने रविवार शाम संवाददाताओं से कहा कि शहर के लोग अभी भी बहुत खतरनाक जानलेवा स्थिति की चपेट में हैं. उन्होंने इलाके में हर किसी को घर के अंदर रहने की चेतावनी दी.
न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक बफेलो की मूल निवासी और न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि लगता है कि जैसे ये इलाका एक युद्धक्षेत्र है. सड़कों के किनारे पड़ी गाड़ियों की संख्या चौंकाने वाली हैं. जहां आठ फुट (2.4-मीटर) बर्फ पड़ी है और बिजली की कटौती ने जिंदगी के लिए और खतरनाक स्थितियां पैदा कर दी हैं. होचुल ने रविवार शाम संवाददाताओं से कहा कि शहर के लोग अभी भी बहुत खतरनाक जानलेवा स्थिति की चपेट में हैं. उन्होंने इलाके में हर किसी को घर के अंदर रहने की चेतावनी दी.
संयुक्त राज्य अमेरिका में बर्फीली तूफान ने अब तक 32 लोगों की जान ले ली है. लोग घरों में फंसे हैं. लाखों घरों और व्यवसायों में बिजली सप्लाई बंद हो गई है.
क्रिसमस के मौके पर फिलीपींस बाढ़ का कहर झेल रहा है. बाढ़ की वजह से यहां लगभग 46,000 लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है. वहीं, फिलीपींस के अधिकारियों के मुताबिक, मिंडानाओ के दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश हुई है. बाढ़ में दो लोगों की मौत और नौ अन्य लापता हैं.
चीन में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. चीन में अबतक 32 करोड़ से भी ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. रिपोट्स के अनुसार चीन में रोजाना के 2 करोड़ केस आ रहे हैं. चीन में कोरोना विस्फोट को देखते हुए दक्षिण कोरिया, ब्राजील और जापान में अलर्ट जारी किया गया है.
जंग के बीच रूस ने क्रिसमस के दिन यूक्रेन पर बड़ा मिसाइल हमला किया है. रूस ने यह बमबारी ऐसे समय में की है जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक दिन पहले जंग को रोकने के लिए मध्यस्थता की बात कही. यूक्रेनी सेना के मुताबिक, रूस ने रविवार को खार्किव क्षेत्र में 10 से भी ज्यादा रॉकेट हमले किए. वहीं, कुपियांस्क-ल्यमान सहित 25 से अधिक शहरों में गोलाबारी की है.
ताइवान ने कहा है कि चीन की वायु सेना के 43 फाइटर जेट विमान ताइवान की स्ट्रेट मेडियन लाइन को पार कर गए. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार बताया कि पिछले 24 घंटों में चीन के 43 फाइटर जेट विमानों ने ताइवान स्ट्रेट की मध्य रेखा को पार किया. दरअसल, ताइवान पर दावा ठोंकने के बाद चीन यहां लगातार अपनी अपनी सैन्य गतिविधियों बढ़ा रहा है.
टोलो न्यूज के मुताबिक अफगानिस्तान में लड़कियों के लिए यूनिवर्सिटी में शिक्षा लेने पर बैन लगाने के बाद, देश के पुरुष छात्रों ने लड़कियों के समर्थन में कक्षाओं का बहिष्कार करना शूरू कर दिया है. पुरुष छात्रों ने तब तक कक्षाओं का बहिष्कार करने का फैसला किया है जब तक कि तालीबान महिला छात्रों के लिए कक्षाएं नहीं खोलता.
अल जज़ीरा की खबर के मुताबिक, पेरिस शूटिंग में 69 वर्षीय हमलावर ने बताया कि वह प्रवासियों और विदेशी नागरिकों को मारना चाहता था. हमले में उसने तीन कुर्दों को भी गोली मारी है. पेरिस हमने में 3 लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे.
अमेरिका में भयंकर ठंड से लोगों का जन-जीनव अस्त-व्यसत हो गया है. यहां भीषण सर्दी के साथ में बर्फीले तूफान ने अबतक 29 लोगों की जान ले ली है. बर्फीले तूफान की वजह से क्रिसमस के दिन लोग अपने घरो में रहने को मजबूर हो गए.
बैकग्राउंड
International Breaking Highlights: चीन में बीएफ.7 वेरिएंट के कारण कोरोना का भयंकर विस्फोट हआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही खबरों के मुताबिक चीन में रह रोज करोड़ों नए कोरोना के केस आ रहे हैं, वहीं इससे मरने वालों की संख्या रोजाना हजारों में हो रही है. ऐसे में चीन में दहशत का माहौल तो है ही, लेकिन एक बार फिर दुनिया समेत भारत में भी कोरोना विस्फोट होने का डर पैदा हो गया है.
एएफपी जैसी कई बड़ी समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चीन में हॉस्पिटल और श्मशान घाट लाशों से पट गए हैं. इन चिंताओं के बीच, चीनी लोगों को हॉस्पिटल में बेड तक नहीं मिल रही है. दुनिया में अपना धौंस दिखाने वाला ड्रैगन की मेडिकल सर्विस धराशाई हो चुकी है और सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं.
एक दिन में आए 3.7 करोड़ कोरोना केस
एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में इस हफ्ते एक ही दिन में 3.7 करोड़ कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, यह दिन में अब तक सर्वाधिक है. जबकि चीन के आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है कि देश में कोविड प्रतिबंधों को खत्म करने के बाद से केवल छह मौतों की सूचना मिली है.
पुतिन ने दिए युद्ध ना रोकने के संकेत
उधर रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध कब समाप्त होगा इसको लेकर कोई आशा दिखाई नहीं दे रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत देते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि वह इस युद्ध में शामिल सभी पक्षों से बात करने के लिए तैयार हैं. मगर, यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने उनसे बातचीत से इंकार किया है. पुतिन के इस बयान से साफ हो गया है कि फिलहाल रूस और यूक्रेन के बिच लड़ा जा रहा यह युद्ध पर अभी विराम नहीं लगेगा.
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन ने मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों देशों के बीच युद्ध को लेकर पश्चिमी साजिश की बात की तरफ इशारा किया. उन्होंने कहा कि हमने पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि यहां बुनियादी बात हमारे राजनीतिक विरोधियों के शह की है जिनका मूल उद्देश्य रूस को कई भागों में विभाजित करना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -