बीजिंग/लंदन: चीन के ऐतिहासिक शाओलिन टेम्पल, ब्रिटेन के सेंट पॉल कैथड्रल, पेरिस में एफिल टावर, अमेरिका में वाशिंगटन स्मारक सहित दुनिया भर में विभिन्न स्थानों पर पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काफी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को योगासन किए. वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा का हॉल 'ओम', 'शांति' के जाप से गूंज उठा. उत्तरी गोलार्द्ध में 21 जून सबसे लंबा दिन होता है जिसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस संबंध में 2014 में एक प्रस्ताव स्वीकार किया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेश किया था.
योग दिवस पर कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो संदेश के साथ शुरू हुआ, जिसमें समूचे विश्व को जोड़ने में योग के महत्व का जिक्र किया गया. दुनिया भर में कई महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें चीन के ऐतिहासिक शाओलिन टेम्पल, ब्रिटेन के सेंट पॉल कैथड्रल, पेरिस में एफिल टावर, अमेरिका के वाशिंगटन स्मारक, ब्रासिलिया का कैथड्रल, सिडनी में ओपेरा हाउस, मृत सागर और नेपाल में माउंट एवरेस्ट का आधार स्थल शामिल है.
पिछले कुछ दशक में योग पूरे चीन में काफी लोकप्रिय हुआ है और स्वस्थ रखने के एक प्रमुख तरीके के रूप में उभर रहा है, जिसे विशेष रूप से चीनी खेल मंत्रालय द्वारा बढ़ावा दिया गया है. चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री ने कहा कि योग भारत और चीन के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है जो ‘दोस्ती एवं सहयोग’ की भावना के साथ मिलकर काम करने के लिए फायदेमंद है. चीन के विभिन्न हिस्सों में हजारों लोगों ने शुक्रवार को आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
ब्रिटेन में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल - ‘डर्डल डोर स्टोन आर्क’ पर करीब 30 लोगों ने योगासन किए. इजराइल में तेल अवीव के मशहूर हटाचाना परिसर में 400 से अधिक लोगों ने विभिन्न योगासन किए.
संयुक्त राष्ट्र महासभा का हॉल 'ओम', 'शांति' के जाप से गूंज उठा. कार्यक्रम में शामिल हुए संयुक्त राष्ट्र के सैंकड़ों अधिकारी और राजनयिकों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और सहिष्णुता तथा शांति को बढ़ावा देने के संदेश के साथ योग दिवस मनाया.
महासभा के हॉल में पहली बार विशाल योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान भरी सभा को संबोधित करते हुए उपमहासचिव अमीना मोहम्मद ने कहा कि योग का सार संतुलन है, "न केवल हमारे भीतर बल्कि मानवता के साथ हमारे संबंधों में भी।"
सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने सनलव होम्स में योग कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं, अबू धाबी में हजारों भारतीय प्रवासियों और अन्य ने बृहस्पतिवार शाम भारतीय दूतावास की मेजबानी वाले कार्यक्रम में योग किया.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में करीब 7,000 लोगों ने योग किए. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह योगासन करते देखे जा सकते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘योग को अंतरराष्ट्रीय फलक पर हमारी साझा धरोहर बनाने की कोशिश करने को लेकर मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी की सराहना करता हूं. ’’ ऑस्ट्रलिया के कैनबरा, मेलबर्न और ब्रिसबेन आदि शहरों में भी योग कार्यक्रम के आयोजन किए गए.
यह भी देखें