International Women's Day: लैंगिक भेदभाव से मुक्त एक बेहतर समाज बनाने और लैंगिक समानता का संदेश देने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं के सम्मान में मनाया जाता है. ये महिलाओं के समान अधिकार, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार और प्रजनन अधिकारों जैसे मुद्दों पर बात करता है.


संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) के अनुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2023) बीसवीं शताब्दी में उत्तरी अमेरिका और यूरोप में श्रमिक आंदोलनों की गतिविधियों से उभरा था.


अमेरिका में पहला राष्ट्रीय महिला दिवस


अमेरिका में पहला राष्ट्रीय महिला दिवस 28 फरवरी, 1909 को न्यू यॉर्क में 1908 के कपड़ा मजदूरों की हड़ताल की याद में मनाया गया था. महिलाओं ने कठोर कामकाजी हालात का विरोध किया था. संयुक्त राष्ट्र (United Nation) ने 1945 में चार्टर पुरुषों और महिलाओं के बीच समानता के सिद्धांत की पुष्टि करने वाला पहला इंटरनेशनल समझौता बनाया. इसके बाद 8 मार्च, 1975 को अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ष के दौरान संयुक्त राष्ट्र ने अपना पहला आधिकारिक इंटरनेशनल वुमन डे मनाया.


महिलाओं के बारे में फैक्ट


इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 तक 69 फीसदी पुरुषों की तुलना में केवल 63 फीसदी महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती है. वहीं वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक 75 फीसदी नौकरियां STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) क्षेत्रों से संबंधित होंगी.


फिर भी आज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सिर्फ एक नाम रखने के लिए महिलाओं के पास सिर्फ 22 फीसदी पद हैं. जेंडर स्नैपशॉट ने 2022 में 51 देशों में स्टडी की है. इसके रिपोर्ट के मुताबिक 38 फीसदी महिलाओं ने पर्सनल रूप से ऑनलाइन हिंसा का अनुभव किया था


इस वर्ष के लिए यूनेस्को का संदेश


यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने इस साल के इंटरनेशनल विमेन डे के लिए अपने संदेश में कहा कि यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि महिलाओं और लड़कियों को तकनीकी परिवर्तन के ओर से दिए गए अवसरों से लाभ मिले और साथ ही समान स्तर भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि इस साल लिंग समानता के लिए इनोवेशन और टेक्नोलोजी. पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है.


महिलाओं के एडवांस आईसीटी कौशल होने की संभावना चार गुना कम है. तकनीकी कर्मचारियों की संख्या 20 फीसदी से कम है और AI का केवल 12 फीसदी संचालन महिलाएं करती है.


ये भी पढ़ें:Preet Kaur Gill: ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद प्रीत कौर गिल को दी गई धमकी, बढ़ानी पड़ी सिक्योरिटी, जानें क्या-कुछ कहा