International Youth Day 2020: जानिए- क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस? ये है इस बार की थीम
साल 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की सिफारिश के बाद पहली बार 12 अगस्त 2000 को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया था.
किसी भी देश का युवा उस देश की सबसे बड़ी ताकत होता है. ग्रेटा थनबर्ग से लेकर मलाला यूसुफजई तक दुनियाभर के युवाओं ने जलवायु परिवर्तन, मानवाधिकारों के उल्लंघन और यहां तक कि मौजूदा महामारी जैसे विभिन्न मुद्दों पर परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण बल रहे हैं. वैश्विक परिवर्तन लाने में युवाओं के योगदान को चिह्नित करने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है.
पहली बार 12 अगस्त 2000 को मनाया गया था
साल 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की सिफारिश के बाद पहली बार 12 अगस्त 2000 को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया था. युवा दिवस का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों से लेकर तमाम अन्य विषयों पर युवाओं की भागीदारी और उनके विचारों पर चर्चा करना है.
साल 2020 के लिए ये है थीम
महामारी के दौरान युवाओं का नस्लीय भेदभाव जैसे मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. 'The Balck Lives Movement' के दौरान युवाओं को परिवर्तन की मांग करते देखा गया. इस साल की थीम 'Youth Engagement for Global Action' ऐसे युवाओं के जुड़ाव पर भी ध्यान केंद्रित करेगा जिनका वैश्विक प्रभाव है.
विश्व युवा दिवस कैसे मनाते हैं
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के लिए हर साल संयुक्त राष्ट्र एक थीम का सेलेक्शन करता है. बाद भी इसी थीम को आधार बनाकर विश्व भर के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसे लेकर युवाओं के विचार भी जाने जाते हैं. साथ ही उनसे सलाह भी ली जाती है.
यूएन ने वैश्विक बदलाव लाने के लिए युवाओं की इंगेजमेंट पर स्पॉटलाइट डालने के लिए एक सोशल मीडिया कैंपेन #31DaysOfYOUth भी शुरू किया है.