(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Power Crisis: पाकिस्तान में भीषण बिलजी संकट के बीच बंद हो सकता है इंटरनेट, टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने दी चेतावनी
Pakistan Power Crisis: इससे पहले सोमवार को, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश को चेतावनी दी थी कि जुलाई के महीने में लोड शेडिंग का सामना करना पड़ सकता है.
Pakistan Power Crisis: पाकिस्तान (Pakistan) में बिजली (Power) गुल होने के बीच टेलकॉम ऑपरेटरों (Telecom Operators) ने गुरुवार को अपने मोबाइल (Mobile) और इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) बंद करने की चेतावनी दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड (एनआईबीटी) ने ट्विटर पर कहा, "पाकिस्तान में दूरसंचार ऑपरेटरों ने देश भर में लंबे समय तक बिजली गुल रहने के कारण मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की चेतावनी दी है, क्योंकि रुकावट उनके संचालन में समस्या और बाधा पैदा कर रही है."
इससे पहले सोमवार को, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश को चेतावनी दी थी कि जुलाई के महीने में लोड शेडिंग का सामना करना पड़ सकता है, जियो न्यूज ने बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आवश्यक तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति नहीं मिल सकी, हालांकि गठबंधन सरकार सौदे को संभव बनाने की कोशिश कर रही थी.
पाकिस्तान एलएनजी खरीदने के लिए कर रहा है संघर्ष
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रिफाइनिटिव डेटा दिखाता है कि जून में पाकिस्तान का मासिक ईंधन तेल आयात चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है, क्योंकि देश बिजली उत्पादन के लिए एलएनजी (LNG) खरीदने के लिए संघर्ष कर रहा है, जिससे मांग बढ़ रही है.
प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर सहमत होने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान को अपने बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. उच्च कीमत और कम भागीदारी के कारण जुलाई के लिए निविदाएं रद्द कर दी गईं.
पाकिस्तान की सरकार ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, सरकारी कर्मचारियों के काम के घंटों में कटौती की है और कराची सहित विभिन्न शहरों में कारखानों को शॉपिंग मॉल को जल्दी बंद करने का आदेश दिया है.
मुद्रास्फीति जुलाई में दो अंकों में पहुंची
विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में तेजी से कमी पाकिस्तान के दोहरे डेफिसिट (Deficit) की इन्फ्लेशन (Inflation) और विदेशी मुद्रा प्रवाह की कमी का परिणाम थी. पाकिस्तान में मुद्रास्फीति जुलाई में दो अंकों में पहुंच गई, जो लगभग छह वर्षों में सबसे बड़ी वृद्धि है.
यह भी पढ़ें:
TTP Terrorist: आतंकियों के सरगना ने दी पाकिस्तान सरकार को खुली धमकी, जंग जारी रखने की चेतावनी