पेरिस: चीन के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और इंटरपोल के अध्यक्ष चीन की यात्रा के दौरान सितंबर के अंत से लापता चल रहे हैं. फ्रांस के एक न्यायिक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नाम न जाहिर करने की शर्त पर अधिकारी ने इस संबंध में मौजूदा जांच के बारे में बताया. उसने कहा, ' इंटरपोल अध्यक्ष मेंग होंगवेई की पत्नी ने शुक्रवार को बताया कि उनका संपर्क अपने 64 वर्षीय पति से फ्रांस के लियोन से जाने के बाद से नहीं हुआ है. लियोन में इंटरपोल का मुख्यालय है.'


फ्रांस के अधिकारी ने बताया कि मेंग चीन पहुंचे थे. इसके बाद से मेंग की कोई जानकारी नहीं मिली. उन्होंने पूछा है कि मेंग की पत्नी ने उनके लापता होने की जानकारी देने में इतनी देरी क्यों की.


इंटरपोल ने एक बयान में बताया कि एजेंसी को मेंग के लापता होने की जानकारी है और यह मामला फ्रांस और चीन के प्राधिकारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मेंग 2016, नवंबर में इंटरपोल के अध्यक्ष बने थे और उनका कार्यकाल 2020 तक है.