एक्सप्लोरर
Advertisement
कोरोना वायरस: राष्ट्रपति शी जिनपिंग के रवैये पर सवाल उठाने वाले नेता के खिलाफ जांच शुरू
कोरोना वायरस का केंद्र रहा चीन में आकड़ों का इज़ाफा दिन-प्रतिदिन बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में कम्युनिस्ट पार्टी ने नेता ने शी जिनपिंग पर इस वायरस से निपटने के तरीकों पर आलोचना की तो उसके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया.
बीजिंग: कोरोना वायरस से निपटने के तरीकों को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग की आलोचना करने वाले कम्युनिस्ट पार्ची के नेता के खिलाफ जांच की जा रही है. दरअसल चीन के वुहान से दिसम्बर के महीने से कोरोना के फैलने शुरू हुआ है. जिस से निपटने के तरीकों की आलोचना एक कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रेन झिकियांग ने कर दी. जिसके बाद उनके खिलाफ ‘‘अनुशासन एवं कानून के गंभीर उल्लंघन’’ के मामले में जांच की जा रही है. ज्वाइंट गवर्नमेंट पार्टी के निगरानी समूह ने ये जानकारी दी है.
आपको बता दें, रेन झिकियांग सरकार संचालित रियल एस्टेट समूह हूआयून समूह के पूर्व प्रमुख और पार्टी के सदस्य हैं. प्रेस सेंसरशिप जैसे तमाम संवेदनशील मुद्दों पर वह अपने विचार खुलकर व्यक्त करने के लिए पहचाने जाते हैं. कोरोना महामारी से निपटने के नेतृत्व के रवैये की अलोचना की रेन ने की थी. बीजिंग के पश्चिमी जिले में ज्वाइंट गवर्नमेंट निगरानी समूह ने एक पंक्ति के नोटिस में कहा कि रेन के खिलाफ जांच की जा रही है लेकिन इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई. ना ही रेन के लेख या पूर्व बयानों का जिक्र किया गया. चीन ने सेंसर की नीति के तहत उस लेख को पहले ही हटा दिया था.
रेन पहले सेना से जुड़े थे और उनके माता-पिता भी दोनों कम्युनिस्ट पार्टी में उच्च पदों पर रहे हैं. शी जिनपिंग 2012 में सत्ता में आने के बाद से अपने असहिष्णु रवैये के लिए पहचाने जाते रहे हैं. मीडिया और नगर निकाय समूहों की स्वतंत्रता छीनने के लिए भी उनकी काफी आलोचना हुई. वहीं उन्होंने सैकड़ों पत्रकारों, वकीलों और गैर सरकारी कार्यकर्ताओं को कई मुद्दों पर जेल भी भेजा है.
आपको बता दें दिसम्बर के महीने से चल रहे कोरोना के मामले चीन में 81 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में है. वहीं 3 हज़ार 333 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. और ये आकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता दिख रहा है.
ये भी पढ़े.
COVID 19: सलमान-शाहरुख के बाद मदद के लिए आगे आए आमिर, उठाया ये बड़ा कदम
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
विश्व
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion