Inzamam Ul Haq On Brain Lara: पाकिस्तान 2023 विश्व कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया और नौ मैचों में चार जीत के साथ टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहा. इसको लेकर पिछले कुछ हफ्तों से भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के वीडियो सामने आएं हैं. इन वीडियो में इंजमाम ने हरभजन सिंह और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को लेकर विवादास्पद बातें कहीं.


एक वीडियो में इंजमाम ने कहा, "कराची में टेस्ट मैच हो रहा था. ऐसे में मोहम्मद यूसूफ ने ब्रायन लारा को 'दावत' दी. उनको 'दीन की दावत' दी. उनको (लारा) अल्लाह की बातें बताई और इस्लाम के बारे में बताया." इंजमाम ने दावा किया कि ब्रायन लारा ये सब सुनकर खामोश हो गए और कहा कि जिंदगी ऐसे ही गुजारनी चाहिए जैसे मुसलमान जीते हैं.


'मौलाना तारिक जमील के उपदेश में शामिल होते हरभजन'
एक अन्य वीडियो में इंजमाम ने हरभजन को लेकर भी कुछ ऐसे ही दावे किए और कहा कि हरभजन सिंह उन भारतीय क्रिकेटरों में से थे, जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ नमाज पढ़ने के लिए जाने जाने वाले मौलाना तारिक जमील के उपदेश में शामिल होते थे.


'धर्म परिवर्तन की जताई इच्छा'
पाकिस्तानी क्रिकेटर बस यहीं नहीं रुके. इंजमाम ने कहा कि भारतीय स्पिनर तारिक जमील के उपदेश से प्रभावित थे और उन्होंने धर्म परिवर्तन की इच्छा भी व्यक्त की थी.  इंजमाम ने कहा, "हरभजन ने एक बार मुझसे कहा था, मेरा दिल कहता है कि वह (मौलाना) जो भी कहें मुझे मान लेना चाहिए."


'मौलाना की बाते सुनते थे भारतीय खिलाड़ी'
इंजमाम ने वीडियो में आगे कहा, "मौलाना तारिक जमील रोज हमसे मिलने आते थे. हमारे पास नमाज के लिए एक कमरा था. नमाज के बाद वह हमसे बात करते थे. एक या दो दिन के बाद, हमने इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ को बातचीत के लिए बुला लिया. मैंने देखा कि 2-3 और भारतीय खिलाड़ी भी इसमें शामिल हो जाते थे. वे नमाज नहीं पढ़ते थे, लेकिन मौलाना की बात सुनते थे."


हरभजन सिंह ने किया पलटवार
हरभजन सिंह ने इन दावों का जवाब देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की. एक पोस्ट में हरभजन ने लिखा, "ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं एक प्राउड इंडियन हूं और प्राउड सिख हूं. ये बकवास लोग कुछ भी बोलते हैं. यह सब बकवास कहने से पहले उन्होंने क्या पिया था? 


यह भी पढ़ें- सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का जिक्र कर प्रियंका गांधी ने कसा तंज, 'पीएम मोदी के लिए भी फिल्म बननी चाहिए मेरे नाम'