Iran Afghanistan Conflict: ईरान-अफगानिस्तान में पानी को लेकर छिड़ी जंग! बॉर्डर पर झड़प में 4 मरे, तालिबान बोला- हम 24 घंटे में फतह पा लेंगे
Conflict between Iran and Afghanistan: ईरान और अफगानिस्तान की सेनाएं आज बॉर्डर पर भिड़ गईं. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में कइयों को गोलियां लगीं. जानें क्यों छिड़ा ये खूनी संघर्ष...
Iran Afghanistan Conflict: दुनिया के 2 कट्टर इस्लामिक मुल्कों ईरान और अफगानिस्तान (Afghanistan) में युद्ध छिड़ने के आसार हैं. वहां पानी (Water) को लेकर दोनों की सेनाएं रविवार को बॉर्डर पर भिड़ गईं. झड़प में 4 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों में ईरानी सेना (Iran Army) के तीन और तालिबान (Taliban) का एक सैनिक है.
ईरानी की सरकारी एजेंसी IRNA ने दोनों देशों के बीच इस्लामिक रिपब्लिक बॉर्डर पर हुई गोलीबारी की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ये गोलीबारी ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत और अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत की सीमा पर हुई है. अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने ईरान को हद में रहने की हिदायत दी है. तालिबान के एक कमांडर हामिद खोरासानी ने कहा- हम 24 घंटे में ईरान पर फतह पा सकते हैं.
बता दें कि इन दोनों देशों के बीच हेलमंद नदी के पानी पर हक को लेकर विवाद है. ईरान कहता है कि पानी पर उसका अधिकार है, वहीं अफगानिस्तानी कहते हैं उनका अधिकार है.
'तालिबान ने किया अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन'
तालिबान की ओर से कहा गया है कि गोलीबारी की शुरूआत ईरान ने की थी. तालिबानी कमांडर और पक्तिया प्रांत के अहमदाबाद जिले के पूर्व गवर्नर अब्दुल हामिद खोरासानी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और आरोप लगाया कि ईरान ने उकसावे की कार्रवाई की थी. वहीं, ईरान ने कहा है कि तालिबानी हुकूमत को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
अगस्त 2021 से अफगानिस्तान पर काबिज है तालिबान
तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता में अगस्त 2021 से है. हालांकि, वह 2001 से ही सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुटा था, लेकिन उस साल अमेरिका ने हमला करके तालिबान को काबुल से खदेड़ दिया. उसके बाद कई सालों तक तालिबान के लड़ाके पहाड़ों में दुबकते-फिरते रहे. अगस्त 2021 में जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से वापस अपने देश लौटी तो 15 अगस्त, 2021 को काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने अपनी सरकार बना ली.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में बिजली के खंभे से टकराया तालिबानी हेलीकॉप्टर, हादसे में उसके दो पायलटों की मौत हो गई