Iran India Relation: ईरान ने भारत को दिया बड़ा तोहफा, जानिए कैसे भारतीयों को होगा बंपर फायदा
Iran Visa Free Policy: ईरान ने भारतीय पर्यटकों के लिए 15 दिनों की वीजा-मुक्त नीति की घोषणा की है. ये नियम केवल हवाई मार्ग द्वारा यात्रा करने पर लागू होंगे.
![Iran India Relation: ईरान ने भारत को दिया बड़ा तोहफा, जानिए कैसे भारतीयों को होगा बंपर फायदा Iran announces 15 day visa free policy for Indian tourists know everyhing Iran India Relation: ईरान ने भारत को दिया बड़ा तोहफा, जानिए कैसे भारतीयों को होगा बंपर फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/38e19d869fdd33df927bd0c21b54ec1c1707277616807916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Iran announces 15 day visa free policy: भारतीय पर्यटकों के लिए ईरान की तरफ से अच्छी खबर आई है. ईरानी दूतावास ने एक बयान में कहा है कि तेहरान ने देश में आने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए 15 दिनों की वीजा-मुक्त नीति की घोषणा की है. यह नियम 4 फरवरी से लागू होगी. इस नीति के लागू होने के साथ भारतीय पर्यटकों को ईरान जाने के लिए अब वीजा की जरूरत नहीं होगी.
दूतावास ने एक बयान में कहा, 'सामान्य पासपोर्ट रखने वाले व्यक्तियों को हर छह महीने में एक बार बिना वीजा के ईरान में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें अधिकतम 15 दिन का प्रवास होगा.' दूतावास के बयान में स्पष्ट किया गया कि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि 15 दिन की अवधि नहीं बढ़ाई जा सकती है. वीजा-मुक्त प्रवेश केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए ईरान में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर लागू होता है.'
बता दें कि अभी भी व्यवसाय या शैक्षिक उद्देश्यों के लिए ईरान जाने वाले भारतीयों को संबंधित श्रेणियों के तहत वीजा के लिए आवेदन करना होगा. जो लोग छह महीने की समय अवधि के भीतर एक से अधिक बार ईरान जाना चाहते हैं, उन्हें वीजा प्राप्त करना होगा.
दूतावास ने कहा है कि वीजा-मुक्त प्रवेश केवल उन भारतीय पर्यटकों पर लागू होगा जो हवाई मार्ग से ईरान पहुंचेंगे. तुर्की, अफगानिस्तान, पाकिस्तान या किसी पड़ोसी देश से होकर भूमि मार्ग से ईरान आने वालों को बिना पूर्व वीजा के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा फ्री देश:
ईरान से पहले हाल ही में श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड ने भी भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा फ्री करने की घोषणा की है. इन देशों के अलावा भारतीय पर्यटकों के लिए पड़ोसी देश भूटान, नेपाल के साथ-साथ इथियोपिया, इंडोनेशिया, जमैका, जॉर्डन, कजाखस्तान, मॉरिटैनिया, मॉरिशस, माइक्रोशिया, मॉन्टेसेराट, मोजाम्बिक, म्यांमार, निउए, ओमान, पालाउ आईलैंड, कतर, अंगोला, बारबाडोस, बोलिविया, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, बुरुंडी, कम्बोडिया, केप वर्डे आइलैंड, कोमोरो आइलैंड, कुक आइलैंड, जिबूती, डोमिनिका, अल सल्वाडोर, फिजी, गैबन, ग्रेनाडा, गुएना बिसाउ, हैती, रवांडा, सामोआ, सेनेगल, सेशेल्स, सिएए लियोन, सोमालिया, श्रीलंक, सैंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंस, तंजानिया, थाईलैंड, तिमोर, टोगो, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, ट्यूनीशिया, तुवालु, वनुआतु, जिम्बाब्वे और ग्रेनाडा ने भी वीजा फ्री यात्रा करने की अनुमति दी है.
यह भी पढ़ें- कतर के पीएम का दावा- युद्धविराम प्रस्ताव को हमास का रिस्पॉन्स पॉजिटिव, एंटनी ब्लिंकन बोले- इजरायल को बताऊंगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)