Iran Israel Attack: ईरान के इजरायल पर हमले के बाद मुस्लिम देश समेत दूसरे कंट्री ने क्या कहा, पढ़िए
ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने मिडिल ईस्ट में सीजफायर का आग्रह किया.
Iran israel Attack: ईरान ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए इजरायल पर 200 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागी. ये हमला मंगलवार (1 अक्टूबर) को किया गया. हालांकि, अटैक में इजरायल को ज्यादा नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने अपने नागरिकों को पहले ही बंकरों में रहने का आदेश जारी कर दिया था. हमले के बाद कई देशों ने प्रतिक्रिया भी दी है. इस मौके पर अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है कि वो जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इसके अलावा रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मध्य पूर्व में अमेरिका का अप्रोच पूरी तरह से विफल साबित हुआ है.
ईरान ने हमले के बाद प्रतिक्रिया दी. उनके विदेश मंत्री अब्बास अराची ने बुधवार एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा कि इजरायल के खिलाफ उनकी अगली कार्रवाई तब तक रूकी हुई रहेगी, जब तक इजरायल अगला हमला न करें. इसके अलावा उन्होंने इजरायल के सहयोगी देशों को भी बिना नाम लिए चेतावनी दी कि अगर उन्होंने कुछ भी करने की कोशिश की तो उन्हें बड़े हमले के लिए तैयार रहना पड़ेगा.
ईरान को नतीजे भुगतने होंगे- US
ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागने के बाद अमेरिका ने सीधे शब्दों में चेतावनी दी है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस्लामिक देश को कहा कि उन्हें नतीजे भुगतने के लिए तैयार होना पड़ेगा. वहीं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि मिडिल ईस्ट में खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है. इसके लिए अमेरिका इजरायल की हर तरह से मदद करेगी.
ईरान हमले पर EU की प्रतिक्रिया
ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने मिडिल ईस्ट में सीजफायर का आग्रह किया. हालांकि, उन्होंने ईरान की कार्रवाई का कड़ी शब्दों में निंदा किया.
फ्रांस की प्रतिक्रिया
फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर ने मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि स्थिति बिगड़ती जा रही है. हमले हो रहे हैं. तनाव बढ़ रहा है.
हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी- बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान द्वारा मिसाइल दागे जाने पर कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है. उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. जो भी हम पर हमला करेगा. हम उस पर अटैक करेंगे.
ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने की बात
ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने ईरान हमले की निंदा की. उन्होंने इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू से बात की. इस दौरान देश की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा की प्रति प्रतिबद्धता दिखाई.