Iran Building Collapse Death Toll Reaches 33: ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अबादान में पिछले हफ्ते इमारत ढहने (Iran Building Collapse) की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरएनए’ के मुताबिक निर्माणाधीन टावर के मलबे से सोमवार को चार और शव (Dead Body) निकाले गए, जिससे हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 33 पर पहुंच गई. एजेंसी के मुताबिक, बचावकर्मी अब भी मलबा हटाने के काम में जुटे हैं और अन्य लोगों की तलाश जारी है.
मेट्रोपोल बिल्डिंग (Metropol Building) में 10 मंजिला निर्माणाधीन इमारत पिछले हफ्ते सोमवार को ढह गई थी. यह इमारत खुज़ेस्तान प्रांत के अबादान (Abadan) शहर में गिरी थी. इस हादसे में भारी संख्या में लोगों के हताहत होने के साथ कई लोग जख्मी हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हुई
मेट्रोपोल बिल्डिंग में दो टावर थे. एक बन चुका था जबकि दूसरा निर्माणाधीन था. इमारत ढहने की घटना से नाराज लोग अबादान में सड़कों पर उतर आए, जिससे इलाके की शांति व्यवस्था प्रभावित हुई. प्रदर्शनकारियों और दंगा रोधी पुलिस में कई बार झड़प भी हुई. अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी ‘फारस’ ने बताया कि शोकाकुल लोग रविवार रात को घटनास्थल पर जमा हुए, तभी प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग ने सरकारी टीवी की कैमरा टीम पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल का सहारा लेना पड़ा.
मलबा हटाने का काम अभी जारी
ईरानी दंगा रोधी पुलिस (Iranian Police) दक्षिण-पश्चिमी शहर अबादान में गुस्साए प्रदर्शनकारियों से भिड़ गई थी. राज्य द्वारा संचालित मीडिया ने बताया कि इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या 33 तक पहुंच गई. बचावकर्मी (Rescue Workers) मलबा हटाने और मेट्रोपोल बिल्डिंग (Metropol Building) के टूटे हुए हिस्से के नीचे और पीड़ितों की तलाश कर रहे थे. अभी राहत और बचाव का काम जारी है.
ये भी पढ़ें: