Israel-Iran War : शनिवार को इजरायल के किए गए हवाई हमले पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) चीफ कमांडर जनरल हुसैन सलामी ने इजरायल के हमलों का अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. बता दें कि शनिवार को इजरायल ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. जिसमें ईरान के एयर डिफेंस औऱ मिसाइल फैक्ट्री का काफी नुकसान पहुंचाया था. हालांकि इजरायल ने इस हमले को ईरान द्वारा 1 अक्टूबर को किए गए हमले का जवाब बताया था.


आईआरजीसी चीफ ने इजरायल के हमले पर दी प्रतिक्रिया


ईऱानी सैन्य ठिकानों पर किए गए इजरायल के हवाई हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए आईआरजीसी चीफ कमांडल जनरल हुसैन सलामी ने कहा- ‘यहूदी देश ने बहुत गलत किया है, इसके लिए उसे कड़े परिणाम भुगतने होंगे.’


ईरान के तस्नीम न्यूज एजेंसी के अनुसार, हुसैन सलामी ने कहा कि इजरायल शनिवार को अपने हवाई हमलों के जरिए अपने नापाक इरादों को पूरा करने में नाकामयाब रहा है. यह हमला इजरायल की गलतफहमी को दिखाता है. इसके साथ ही इससे पता चलता है कि इजरायल हमारे सामने कमजोर पड़ रहा है.


ईरान के नेताओं ने भी दी प्रतिक्रिया


इजरायली हमलों पर ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बिना आक्रामकता दिखाए इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे इजरायल की गलती जरूर कहा है. खामेनेई ने आगे कहा कि किसी भी हमले को कम नहीं आंकना चाहिए और न ही उसे बढ़ा-चढ़ाकर भी पेश करना चाहिए.


वहीं, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने इस संबंध में कहा कि इजरायल के हमले का ईरान की सेना मुंहतोड़ जवाब देगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ईरान शांति का पक्ष रखता है और जंग नहीं चाहता है. इजरायली हमले पर उन्होंने कहा कि इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले में उनके चार सैनिक मारे गए हैं.


इजरायल पर किस तरह की कार्रवाई करने वाला है ईरान


शनिवार को ईरान के विभिन्न सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों के इजरायल ने एक अक्टूबर को किए हमले का जवाब बताया है. शनिवार को किए गए हमले में इजरायल ने ईरान के एयर डिफेंस और मिसाइल फैक्ट्री को निशाना बनाया था.


हालांकि अब इजरायल के इस हमले के बाद पूरी दुनिया की नजर अब ईरान के अगले कदम पर है कि ईरान किस तरह से इजरायल पर जवाबी कार्रवाई करता है.