Drone Attack in Iran: ईरान के सेंट्रल शहर इस्फहान (Isfahan) में ड्रोन से हमला (Drone Attack) किया गया है. एक सैन्य संयंत्र में एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई. हालांकि, ईरान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये एक नाकाम ड्रोन हमला था. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. ईरानी स्टेट ब्रॉडकास्टर आईआरआईबी ने रविवार (29 जनवरी) सुबह अपनी वेबसाइट पर हमले को लेकर ये जानकारी दी है. 


रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार (28 जनवरी) देर रात को एक ड्रोन हमले के जरिए सेंट्रल सिटी इस्फहान में देश के रक्षा मंत्रालय (Iran Defence Ministry) से जुड़ी एक सैन्य साइट (Iran Military Site) को निशाना बनाया गया.


ईरान में ड्रोन से हमला


सरकारी बयान में कहा गया है कि 28 जनवरी की रात को करीब 11.30 बजे रक्षा मंत्रालय के वर्कशॉप परिसरों में से एक पर ड्रोन का इस्तेमाल करके हमला किया गया था. ईरानी डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराने का भी दावा किया. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि ये असफल हमला था और इसमें किसी की मौत नहीं हुई और केवल वर्कशॉप की छत को मामूली नुकसान हुआ.


ड्रोन हमले में कितना हुआ नुकसान?


ईरान (Iran) की ओर से बयान में कहा गया है कि हमले ने सैन्य सुविधा संचालन में कोई बाधा नहीं आई है और न ही इसके उपकरण को नुकसान पहुंचा है. ईरान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस्फ़हान में उसके गोला-बारूद प्रोडक्शन सुविधा (Ammunition Production Facility) को तीन छोटे ड्रोन (MAVs) से टारगेट किया गया था, जिनमें से एक को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया गया था और दो अन्य में भी एयर डिफेंस सिस्टम में फंसने के बाद विस्फोट हो गया था.


ये भी पढ़ें:


Iran Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी ईरान की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता, 7 की मौत, 440 लोग जख्मी