ईरान: इजेह शहर में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोगों की मौत
अज्ञात हमलावर 2 मोटरसाइकलों पर सवार होकर शहर के सेंट्रल बाजार में पहुंचे थे. हमलावरों ने वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई.
Iran Firing: ईरान के पश्चिमी शहर इजीह में बुधवार रात को अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना में 10 लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल है. हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
IRNA समाचार एजेंसी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात हमलावर 2 मोटरसाइकलों पर सवार होकर शहर के सेंट्रल बाजार में पहुंचे थे. हमलावरों ने वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खुजेस्तान प्रांत के गवर्नर ने बताया कि हमले में एक बच्ची और एक महिला सहित 5 लोगों मारे गए हैं.
सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे प्रदर्शनकारी
ईरानी मीडिया के अनुसार, बुधवार को यहां कुछ प्रदर्शनकारी जमा हुए थे और सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया था. पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार प्रदर्शन के वक्त हिंसक झड़पें भी हुई थीं, जिस पर पुलिस ने काबू पा लिया था. अब उसी जगह पर गोलीबारी हुई है.
Iran | Gunmen opened fire in a bazaar in the southwestern Iranian city of Izeh, killing at least five people & wounding civilians and security forces, reports The Associated Press
— ANI (@ANI) November 16, 2022
26 अक्टूबर को शिराज शहर में हुई थी गोलीबारी
इससे पहले 26 अक्टूबर को ईरान के शिराज शहर से भी गोलाबारी की खबर सामने आई थी. उस घटना में 15 लोग मारे गए थे जबकि 40 के करीब घायल हो गए थे. यहां 3 हमलावरों ने भीड़ पर गोलियां चला दी थीं. यह घटना शिया समुदाय के पवित्र स्थल शाह चेराग पर हुई थी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली थी.
हिजाब विवाद को लेकर जारी है प्रदर्शन
बता दें कि हिजाब विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से ईरान के अलग-अलग शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. 13 सितंबर को पुलिस ने महसा अमीन नाम की एक महिला को सही से हिजाब नहीं पहनने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. 3 दिन बाद पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई थी. तब से महसा के समर्थन में पूरी दुनिया में प्रदर्शन हो रहे हैं. ईरान में पिछले 2 महीने में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है, जिनमें दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Turkey: इस्तांबुल में एक शख्स को सुनाई गई 8,658 साल की जेल की सजा, ऐसा क्या गुनाह किया, जानें