तेहरान: पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा की ईरान ने निंदा की है और कहा है कि हम भारतीय अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे सभी भारतीयों की सलामती सुनिश्चत करें और निर्रथक हिंसा को फैलने से रोकें. अब इसी को लेकर भारत ने नई दिल्ली में ईरान के राजदूत डॉ अली चेगेनी को तलब कर कड़ी आपत्ति जताई है.


आधिकारिक सूत्र ने कहा कि दिल्ली में हिंसा पर ईरान के विदेश मंत्री जवाद जाफरी की टिप्पणियों के बाद भारत ने ईरान के राजदूत को तलब किया.


ईरान के राजदूत ने क्या कहा है?


ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित रूप से की गई हिंसा की ईरान भर्त्सना करता है. सदियों से ईरान भारत का मित्र रहा है. हम भारतीय अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे सभी भारतीयों की सलामती सुनिश्चत करें और निर्रथक हिंसा को फैलने से रोकें. आगे बढ़ने का मार्ग शांतिपूर्ण संवाद और कानून का पालन करने से प्रशस्त होगा.”


पाकिस्तान, तुर्की, इंडोनेशिया के बाद ईरान चौथा देश है जब दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बयानबाजी की है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा था कि एजेंसियां हिंसा को रोकने और परिस्थितियों को सामान्य बनाने के काम में लगी हुई हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से इस संवेदनशील समय के दौरान गैर जिम्मेदाराना बयान न देने की अपील की थी.






बता दें कि दिल्ली में 23, 24 और 25 फरवरी को भारी हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 47 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई. हिंसा को लेकर 350 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई और 1000 से अधिक लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है.


दिल्ली हिंसा में अब तक करीब 1300 लोग गिरफ्तार, कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा