ईरान के जनरल बोले- अमेरिकी ड्रोन मार गिराने से पहले दो बार दी थी चेतावनी
ईरान ने कहा है कि ओमान की खाड़ी के ऊपर अमेरिका के एक टोही ड्रोन को मार गिराने से पहले उसने दो बार चेतावनी दी थी.
तेहरान: ईरान ने ओमान की खाड़ी के ऊपर अमेरिका के एक टोही ड्रोन को मार गिराने से पहले दो चेतावनी दी थी. यह बात ईरान के रिवाल्युशनरी गार्ड्स के एयरोस्पेस इकाई के कमांडर ने शुक्रवार को कही.
ब्रिगेडियर जनरल अमिराली हाजीजादेह ने सरकारी टेलीविजन से कहा, ‘‘हमने दो बार.चेतावनी भेजी.’’ हाजीजादेह ने कहा कि जिस तरह के ड्रोन को गुरुवार को मार गिराया गया, वैसे ड्रोन में भी चेतावनी और अन्य संदेश हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका स्थित उसके संचालकों तक भेजने की प्रणाली होती है. उन्होंने कहा, ‘‘विमान में एक प्रणाली है जो उसे प्राप्त सिग्नल और सूचना को उसके केंद्रीय प्रणाली तक भेजने की सुविधा प्रदान करती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, सेना ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 11 बजकर 25 मिनट पर दूसरी अपील की. लेकिन उसने नजदीक आना जारी रखा और ड्रोन ने अपने मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया, उसके बाद हम अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 11 बजकर 35 मिनट पर उसे मार गिराने के लिए बाध्य हुए.’’ हाजीजादेह ने कहा कि ड्रोन को मार गिराने का आदेश ईरानी हवाईक्षेत्र में प्रवेश के बाद ही दिया गया.
यह भी देखें