Iran Helicopter Crash : हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की दर्दनाक मौत हो गई. उनकी मौत के बाद से काफी सवाल भी उठ रहे हैं कि यह हादसा था या कोई अटैक. इब्राहिम रईसी अजरबैजान में एक बांध का उद्घाटन करने गए थे. लौटते समय रास्ते में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इसको लेकर कुछ फोटोज भी सामने आए, लेकिन तुर्की के एक व्लॉगर ने हेलीकॉप्टर क्रैश कैसे हुआ, कहां मलबा पड़ा है, सारा मंजर अपने वीडियो में शूट कर लिया. व्लॉगर एडम मेतान कहते हैं कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा यहां पड़ा है, जबकि बाकी का हिस्सा उस तरफ है. वे सारी चीजें इशारों में समझा रहे हैं.
घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे एडम
वह बताते हैं कि हम बहुत ही मुश्किल स्थितियों में यहां तक पहुंचे हैं. एडम ये भी कह रहे हैं कि वह हेलीकॉप्टर क्रैश साइट पर पहुंचने वाले पहले शख्स हैं. वह वर्ल्ड मीडिया से पहले यहां पहुंचे हैं. उनके वीडियो में मलबे को एक पेड़ के पास देखा जा सकता है. इस मलबे को व्लॉगर ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर का बता रहा है. वीडियो में हर तरफ कोहरे को देखा जा सकता है. एडम इशारा करते हुए बता रहा है कि हेलीकॉप्टर के हिस्से यहां और वहां हैं. एडम ने वीडियो के जरिए बताया कि हेलीकॉप्टर 3 हिस्सों में टूटा हुआ है. हेलीकॉप्टर का अगला हिस्सा जला हुआ है. पायलट की शायद जलने से मौत हुई होगी. हेलिकॉप्टर का अगला हिस्सा जंगल में नीचे ढलान की तरफ बहुत गहराई में है, जहां हमें जाने की इजाजत नहीं है.
हेलीकॉप्टर 'बेल 212' में सवार थे रईसी
इब्राहिम रईसी जिस हेलीकॉप्टर में वह सवार थे, वह 'बेल 212' हेलीकॉप्टर बताया गया. यह 1960 के दशक का था, जिसे अमेरिका की कंपनी बेल टेक्सट्रॉन इंक ने बनाया था. बेल 212 हेलीकॉप्टर कंपनी के आइकॉनिक मॉडलों में से एक था. सैन्य विश्लेषक सेड्रिक लीटन ने बताया कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम संभवत बेल 212 हेलीकॉप्टर में ही यात्रा कर रहे थे, जिसका संचालन 1960 के दशक के अंत में शुरू हुआ था. वहीं, अलजजीरा का दावा है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 15 सीटों वाले बेल 212 हेलीकॉप्टर में सवार थे. बेल 212 एक मीडियम आकार का 2 इंजन वाला हेलीकॉप्टर है. बेल 212 हेलीकॉप्टर पहली बार 1960 के दशक में अस्तित्व में आया. बेल 212 हेलीकॉप्टर बेल 205 का अपग्रेड वर्जन है. बेल 212 हेलीकॉप्टर पहले की तुलना में और शक्तिशाली और विश्वसनीय माना गया. मजबूती और विश्वसनीयता के दावों के बावजूद बेल 212 हेलीकॉप्टर दुर्भाग्य से पिछले कुछ सालों में कई अहम दुर्घटनाओं में शामिल रहा है.