Iran Hijab Controversy: ईरान में 27 साल की गायिका परस्तू अहमदी को शनिवार (14 दिसंबर) को उत्तरी प्रांत मजंदरान के सारी शहर में गिरफ्तार किया गया. उनके साथ बैंड के दो अन्य सदस्य सोहेल फगीह नासिरी और अहसान बेराघदार भी गिरफ्तार हुए. उन्होंने एक ऑनलाइन कंसर्ट में बिना हिजाब के परफॉर्म किया, जो 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद ईरान में महिलाओं पर लागू सख्त नियमों का उल्लंघन है.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी वकील ने बताया कि बुधवार (11 दिसंबर) को परस्तू अहमदी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें महिला सिंगर ने बिना आस्तीन और कॉलर के लंबी ड्रेस पहनी थी. लेकिन हिजाब नहीं पहन रखा था. उनके साथ उसके बैंड वाले भी थे. मामले के सामने आने के बाद न्यायपालिका ने अहमदी के खिलाफ गुरुवार (12 दिसंबर) को मामला दर्ज किया, जिसके बाद 14 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया.
यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में ईरानी सिंगर परस्तू अहमदी ने जो गाना गया उसके बोल कुछ इस तरह थे. मैं परस्तू हूं, एक लड़की जो अपने प्रियजनों के लिए गाना चाहती है. उस देश के लिए गाना चाहती हूं, जिसे मैं दिल से प्यार करती हूं, यह एक ऐसा अधिकार है, जिसे मैं अनदेखा नहीं कर सकती.
गाने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विवटर) पर पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ईरान में हिजाब से जुड़ा विवाद
ईरान में इसी साल नवंबर की शुरुआत में तेहरान यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक छात्रा ने विरोध के तौर पर अपने कपड़े उतार दिए थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसने वैश्विक सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, छात्रा को वहीं से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसके साथ हिंसा भी की गई थी. उससे पहले साल 2022 में ईरान में 2022 में हिजाब के विरोध में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.
ये भी पढ़ें: भारतीय तट रक्षकों ने 78 बांग्लादेशी मछुआरों को पकड़ा, दोनों देशों में तनाव बढ़ने की आशंका!