Iran On Joe Biden: ईरान में बीते कई दिनों से हिजाब के विरोध (Iran Hijab Protest) में प्रदर्शन जारी है. लाखों महिलाएं सड़कों पर हैं और हिजाब उतारकर अपनी आवाज को बुलंद कर रही हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden) ने हिजाब आंदोलन पर एक बयान दे दिया, जिसका ईरानी सरकार ने विरोध किया है. इसी के साथ ईरान के राष्ट्रपति ने 'अराजकता और आतंक' को उकसाने के लिए जो बाइडेन को दोषी ठहराया है.


ईरान के राष्ट्रपति ने क्या कहा?


राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (Iran President Ebrahim Raisi) ने रविवार को ईरान में 'अराजकता, आतंक और विनाश' को उकसाने के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति दूसरे देश में अराजकता, आतंक और विनाश को उकसाने के लिए टिप्पणी कर रहे हैं. उनको इस्लामिक गणराज्य के संस्थापक के शाश्वत शब्दों की याद दिला दी जानी चाहिए, जिन्होंने अमेरिका को महान शैतान कहा था."


क्या कहा था अमेरिकी राष्ट्रपति ने?


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस देशव्यापी विरोध का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वह ईरान में विरोध में सड़कों पर उतर रहे लोगों के साहस से हैरान हैं. इसी के साथ बाइडेन ने कहा, "ईरान को अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए अपने ही नागरिकों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करना होगा." 


हिजाब और बुर्के को लेकर दुनियाभर में चर्चा


गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर में हिजाब और बुर्के को लेकर काफी चर्चा है. ईरान से लेकर भारत तक इस पर खूब बहस हो रही है. अब अमेरिका भी इस मामले के बीच में कूद पड़ा है और ईरान में विरोध कर रहे लोगों का समर्थन भी किया है. ईरान में हिजाब नहीं पहनने को लेकर हुई एक महिला की हत्या के बाद जमकर बवाल हो रहा है. यहां महिलाएं इस बात को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं कि हिजाब पहनने की अनिवार्यता खत्म की जाए.


ये भी पढ़ें- Joe Biden Advice: 'नो सीरियस गाईज़ टिल...'- यंग गर्ल को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी डेटिंग की सलाह


ये भी पढ़ें- China: शी जिनपिंग की ताजपोशी से पहले सार्वजनिक विरोध पर चीन ने लगाई रोक! सोशल मीडिया पर पैनी नजर