ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर बड़ा हमला किया. ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दायर कीं. इस हमले को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान की बड़ी गलती बताया. उन्होंने कहा कि ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. नेतन्याहू ने कहा, जो हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे. इजरायली नेतन्याहू के इस बयान को ईरान के लिए खुली चेतावनी माना जा रहा है. ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट जंग के मुहाने पर आकर खड़ा हो गया. मिडिल ईस्ट में कुल 18 देश हैं, इनमें से 13 अरब दुनिया का हिस्सा हैं. आइए जानते हैं कि ईरान-इजरायल और लेबनान की जंग में इन 13 खाड़ी देश का रुख क्या है?

1. बहरीन: बहरीन ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस तरफ है. हालांकि इस देश के कुछ दल ईरान का समर्थन कर रहे हैं, इस देश ने 2020 से अपने संबध इजरायल से ठीक कर लिए थे.


2. ईरान: ईरान पूरी तरह से लेबनान के साथ खड़ा और हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत का बदले लेने के लिए इजरायल पर मंगलवार को 180 से ज्यादा मिसाइलें दागीं. 

3. इराक:  फिलहाल इस जंग से बाहर है, ईरान से इसकी दुश्मनी सभी जानते हैं, ईरान के इजरायल पर हमले का जश्न यहां भी लोगों ने मनाया. ईरानी समर्थित संगठनों ने इस हमले का समर्थन किया है. ईरान की मिसाइल सीरिया और इराक की हवाई सीमा को क्रॉस करके इजरायल में गिरीं.  

4. फिलीस्तीन: 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमले किए थे. इसके बाद से इजरायल लगातार फिलिस्तीन और गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. हमास के समर्थन में ही लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह इजरायल से जंग कर रहा है. 

5. जॉर्डन: जॉर्डन ने खुद को इस जंग से अलग रखा हुआ है. जॉर्डन पीएम ने कहा है कि वो अपने देश को युद्ध का मैदान नहीं बनने देंगे. उन्होंने अपने एयर स्पेस को भी बंद कर दिया है.  

6. कुवैत:
कुवैत ने कहा कि उसने अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत यूएस को नहीं दी है. कुवैत ने यूएन में नेतनयाहू के भाषण का भी बहिष्कार किया था. 

7. लेबनान: इजराइल से सीधी जंग लड़ रहा है.

8. ओमान:
इजराइल का विरोध करता रहा है. इसकी दोस्ती ईरान से भीहै और यूएस से भी. शांति की अपील कर रहा है. 

9. कतर:
नसरल्लाह की मौत पर खामोश हैं, अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया. हालांकि इस देश ने अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत यूएस को नहीं दी है. 

10. सऊदी अरब:
सऊदी अरब ने भी खुद को जंग से दूर रखा है. सऊदी द्वारा इजराइल की निंदा तो की गई, लेकिन अभी तक किसी के साथ खुलकर नहीं आया है. यूएन में नेतन्याहू के भाषण का भी बहिष्कार किया था.

11. सीरिया:
इजराइल के खिलाफ रहा है, जंग लड़ता रहा है. इजरायल ने सीरिया में भी हमले किए हैं.

12. यूएई:
नसरल्लाह की मौत पर खामोश है. कुछ भी नहीं बोल रहा है. इस देश ने 2020 से अपने संबध इजराइल से ठीक कर लिए थे. 

13. यमन:
इजरायल ने यमन में भी कई ठिकानों पर बमबारी की है.