Iran Israel Crisis: 2000 से 2500 किमी तक की मारक क्षमता, रॉकेट जैसी स्पीड..., ये हैं ईरान की ऐसी मिसाइलें जो इजरायल को चटा सकती हैं धूल
Iran Israel Tension: बताया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल पर हमले की पूरी तैयारी कर ली है और वह कभी भी मिसाइल अटैक कर सकता है. ईरान के पास कई ऐसे हथियार हैं जिनका सामना करना इतना आसान नहीं होगा.
Iran Missiles Power: ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. हमास के साथ इजरायल के युद्ध की घोषणा करने के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में तनातनी देखने को मिल रही है, लेकिन पिछले महीने ईरान के अंदर हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से अब दोनों देशों के संबंध युद्ध की दहलीज पर पहुंच चुके हैं.
ईरान का मानना है कि हानिया की हत्या इजरायल ने की है, इसलिए उसने अब बदले की कसम खा ली है. यही वजह है कि दोनों देशों के बीच युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईरान युद्ध की तैयारी कर चुका है और वह कभी भी इजरायल पर मिसाइल से हमला कर सकता है. तनाव के बीच दोनों ही देश एक-दूसरे को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन इजरायल के लिए ईरान को मात देना इतना आसान नहीं होगा. ईरान के पास कई ऐसी मिसाइलें हैं जो इजरायल में भारी तबाही मचा सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ मिसाइलों के बारे में.
1. सेज्जिल
सेज्जिल ईरान के सबसे अहम हथियारों में से एक है. यह मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जो 2000 से 2500 किमी तक मार कर सकती है.
2. खोर्रमशहर-4
यह मिसाइल खैबर के नाम से भी मशहूर है. इसकी मारक क्षमता 2,000 किमी तक है. खास बात ये है कि यह अपने साथ 1,500 किलोग्राम हथियार ले जा सकती है.
3. इमाद
इमाद मिसाइल भी ईरान की बड़ी ताकत है. यह 2,000 किमी तक मार कर सकती है. पेलोड क्षमता की बात करें तो वह 750 किलोग्राम है. यह मिसाइल MaRV टेक्निक से लैस है.
4. शहाब-3
शहाब-3 की बात करें तो यह मिसाइल भी ईरान के बड़े हथियारों में शुमार है. यह मिसाइल 2,000 किमी तक मार कर सकती है. इसकी स्पीड मैक 7 है.
5. कद्र-110
कद्र-110 मिसाइल अपनी स्पीड के लिए मशहूर है. इसकी मारक क्षमता 1,950 किमी तक है. मध्यम दूरी की इस बैलिस्टिक मिसाइल को शहाब-3ए का डेवलप वर्जन माना जाता है.
6. पावेह
पावेह मिसाइल भी ईरान की बड़ी ताकत है. इसकी मारक क्षमता 1,650 किमी है, जबकि स्पीड 600-900 किमी प्रति घंटा है. यह लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल है.
7. खैबरशेकन
खैबरशेकन मिसाइल भी दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में माहिर है. इसकी मारक क्षमता 1,450 किमी है. इसकी स्पीड 5,000 किमी प्रति घंटे या मैक 4 से अधिक है.
8. फतह-2
फतह-2 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. यह 1,400 किमी तक मार करने में सक्षम है. इसकी स्पीड पर नजर डालें तो यह 5 मैक है.
9. कासिम
कासिम मिसाइल 1,400 किमी तक मार कर सकती है. इसकी स्पीड मैक 5 से लेकर मैक 12 तक है. मध्यम दूरी की यह बैलिस्टिक मिसाइल 500 किलोग्राम का पेलोड ले जा सकती है.
ये भी पढ़ें
भू-माफियाओं से परेशान परिवार ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रोका काफिला, मदद का मिला आश्वासन