EXCLUSIVE: जहां खड़े थे जगविंदर पटियाल, वहीं आकर फटे दो बम, साहसी रिपोर्टिंग का वीडियो कैमरे में कैद
इजरायल ने शुक्रवार को दक्षिणी बेरूत में एक इमारत पर बम गिराया था, जिसमें नसरल्लाह के भाई हाशेम सैफुद्दीन की मौत हुई थी. जगविंदर पटियाल ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग कर ही रहे थे कि पास में दो धमाके हुए.
Iran Israel Conflict: हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद भी इजरायल का लेबनान पर हमला जारी है. इजरायल का कहना है कि वह तब तक हमला जारी रखेगा जब तक हिजबुल्लाह पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता. वह इसे दोबारा खड़े होने का मौका नहीं देगा.
अपने इस खास मुहीम में इजरायल अब दक्षिणी बेरूत में एक-एक इमारत को चुन-चुनकर हमले कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को इजरायल की तरफ हुए ताबड़तोड़ हमलों का गवाह एबीपी न्यूज के सीनियर रिपोर्टर जगविंदर पटियाल भी बने. ग्राउंड जीरो पर उनके सामने जो मंजर था, वह काफी खौफनाक और डराने वाला था.
खंडहर इमारत में अचानक हुआ तेज धमाका
शुक्रवार सुबह एबीपी न्यूज की टीम उस जगह पर पहुंची थी जहां नसरल्लाह का भाई और हिजबुल्ला का नया चीफ हाशेम सैफुद्दीन इजरायल के हमलों में मारा गया था. जगविंदर पटियाल कैमरामैन के साथ उस बिल्डिंग के पास रिपोर्टिंग कर ही रहे थे कि तभी अचानक उनके पास ही दो तेज धमाके हुए. ये धमाके बम के ही थे.
युद्ध क्षेत्र में एबीपी लाइव, देखें पल-पल की अपडेट
ड्रोन के जरिये इजरायल गिरा रहा है बम
खुद को संभालते हुए जगविंदर ने बताया कि मेरे पास जो फटा है वो कोई शेल था जो अंदर रह गया था. इन्हें इजरायल की सेना ने ड्रोन के जरियए इमारत पर गिराया था. वह इसे बता ही रहे थे कि तभी एक और धमाका हुआ. पिछले कुछ दिनों से इजरायल इसी तरह से हिजबुल्लाह पर अटैक कर रहा है.
घनी आबादी वाला इलाका खंडहर में तब्दील
पटियाल ने ग्राउंड जीरो से बताया कि दक्षिणी बेरूत में जिस इमारत पर हमला करके सैफीद्दीन को मार गिराया है, वह घनी आबादी में स्थित थी. हमले के 15-20 मिनट बाद भी पुलिस या कोई मेडिकल हेल्प नहीं पहुंची थी. यह स्ट्राइक ड्रोन से किया गया. आसमान में इजरायल के ड्रोन लगातार उड़ते देखे जा रहे हैं. वह हिजबुल्लाह के ठिकानों को पहले टारगेट कर रहे हैं, इसके बाद उन पर हमला कर रहे हैं. इलाके में यूं तो कई इमारतें हैं और घनी आबादी वाला है, लेकिन फिलहाल इजरायली हमले को देखते हुए आम लोगों को पहले ही यहां से हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें