Israel New Defence Minister: इजरायल के नवनियुक्त रक्षा मंत्री, इजरायल कैट्ज़ ने सोमवार (11 नवंबर 2024) को जनरल स्टाफ फोरम के साथ-साथ अन्य सैन्य और रक्षा अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक की. इस दौरान उन्होंने ईरान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ये भी कहा कि लेबनान में अभी युद्ध समाप्त नहीं होगा.


कैट्ज ने कहा, "ईरान आज अपनी परमाणु सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के मामले में पहले से कहीं ज़्यादा जोखिम में है. लेबनान में कोई युद्धविराम नहीं होगा. जब तक हम युद्ध के लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे और लोगों को फिलहाल कोई राहत नइहीं मिलेगी." काट्स के तल्ख तेवर की चर्चा खूब हो रही है. कई लोग जनना चाह रहे हैं कि आखिर कौन हैं इजरायल काट्ज.


2003 से संभाल चुके हैं कई महत्वपूर्ण मंत्रालय


69 वर्षीय इजरायल कैट्ज प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने योआव गैलेंट को बर्खास्त करने के बाद रक्षा मंत्री बनाया था. नेतन्याहू के सहयोगी माने जाने वाले कैट्ज 2003 से कृषि, परिवहन, खुफिया, ऊर्जा, वित्त और दो बार विदेश मामलों सहित विभिन्न मंत्री पद संभाल चुके हैं.


1973 में इजरायली सेना में हुए थे भर्ती


कैट्ज का जन्म 1955 में अश्कलोन शहर में हुआ था, जो फिलिस्तीनी गांव मजदल के पास था, इसे इनके परिवार ने 1948 के नकबा में खाली कर दिया था. कैट्ज़ 1973 में इजरायली सेना में भर्ती हुए थे. वहां उन्होंने चार साल तक पैराट्रूपर के रूप में काम किया. अपनी छुट्टी के बाद, उन्होंने यरुशलम के हिब्रू विश्वविद्यालय में अध्ययन किया.


पहले दो चुनावों में मिली थी हार


कैट्ज ने 1992 में और फिर 1996 में सांसद का चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. 1998 में, उन्होंने आखिरकार एक सीट जीती और तब से वह कई समितियों में काम कर चुके हैं. 2007 में, इजरायली पुलिस ने सुझाव दिया कि कृषि मंत्री रहते हुए राजनीतिक नियुक्तियों के लिए धोखाधड़ी और विश्वासघात के लिए उन पर मुकदमा चलाया जाए. हालांकि तत्कालीन अटॉर्नी जनरल की ओर से जांच बंद कर दी गई थी.


कैट्ज के कई फैसले गेमचेंजर साबित हुए 


सरकार में रहते उनके कुछ फैसलों को इजरायल के अति-रूढ़िवादी समुदाय और देश के दूर-दराज़ में रहने वालों के लिए फायदेमंद माना गया है. उन्हें बड़े पैमाने पर एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है जो देश और व्यापक क्षेत्र के लिए नेतन्याहू के दृष्टिकोण के साथ चलेंगे.


ये भी पढ़ें


Donald Trump Immigration Policy: इमिग्रेशन पॉलिसी पर सख्त हुए ट्रंप! टॉम होमन और स्टीफन मिलर को दी खास जिम्मेदारी, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें