Israel-Iran Tension Row: ईरान की ओर से इजरायल की तरफ मंगलवार (एक अक्टूबर, 2024) रात 200 से अधिक मिसाइलें दागी गईं. इजरायली डिफेंस फोर्सेज की ओर से पुष्टि की गई कि ईरान ने इजरायल की तरफ 200 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल्स लॉन्च की हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले टि्वटर) पर आईडीएफ की ओर से दावा किया गया कि लगभग 10 लाख नागरिक ईरानी प्रोजेक्टाइल के निशाने पर हैं.
ईरान का कहना है कि उसने इस्माइल हानियेह, सैय्यद हसन नसरल्लाह और शहीद निलफोरोशान की शहादत के जवाब में कब्जे वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया कि ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों के टारगेट पर पुराने यरूशलम शहर में यहूदी, मुस्लिम और ईसाई थे. हालांकि, इजरायल ने जवाब में कहा कि वह नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा. आईडीएफ के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई कि ईरान को इस हमले के नतीजे भुगतने पड़ेंगे क्योंकि उनके पास भी योजनाएं हैं.
इजरायल के ल अवीव में आतंकी हमला भी, 10 घायल
ईरान की ओर से मिसाइल लॉन्च करने के पहले इजरायली शहर तेल अवीव में कुछ आतंकियों ने गोलीबारी की थी. फायरिंग के दौरान कम से कम 10 इजरायलियों के घायल होने की खबर है, जिनमें चार गंभीर रूप से जख्मी हुए. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एम-16 और एक-47 से दो लोगों ने आम लोगों पर हमला किया है.
अमेरिका ने पहले ही चेता दिया था कि...
सबसे रोचक बात है कि इजरायल की ओर ईरान की तरफ से तब मिसाइलें दागी गईं, जब मंगलवार की शाम को यूएस ने इस बारे में आगाह किया था. अमेरिकी अफसरों ने न्यूज एजेंसी 'एपी' को बताया था कि इजराइल पर ईरान बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है. ऐसे में उन्होंने तेहरान को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'एएफपी' को बताया कि अमेरिका को इस बात के संकेत मिले हैं इजरायल पर ईरान एक बैलिस्टिक मिसाइल हमले की कोशिश में लगा हुआ है. अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इस हमले से इजरायल की रक्षा करने के लिए हम रक्षात्मक तैयारियों का समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले भी अमेरिका और उसके अन्य पश्चिमी सहयोगियों ने ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले में इजरायल की सहायता की थी.
हिजबुल्लाह ने किया बड़ा दावा
हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजरायल के लेबनान में नागरिकों पर हमले का बदला लेने के लिए ही तेल अवीव को टारगेट किया है. इस ऑपरेशन को हिजबुल्लाह ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह को समर्पित करने की बात कही है.
इजरायल ने क्या कहा?
ईरान के हमले की धमकी और इनपुट्स के बाद इजरायल भी सतर्क हो गया है. इजरायली सेना ने कहा कि फिलहाल ईरान की तरफ से कोई भी हवाई खतरा नहीं है लेकिन बचाव और हमले के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. इस बीच हिजबुल्लाह ने तेल अवीव के नजदीक एक एयरबेस पर मिसाइल दागने का बड़ा दावा कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने तेल अवीव के बाहरी इलाके में स्थित सेड डोव एयरबेस को निशाना बनाया है.
इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा, 'अतीत में हम ऐसे खतरों से मजबूती से निपटे हैं और आगे भी निपटा जाएगा. इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से ऐसे हमलों का सामना करने के लिए तैयार है. हम अपने सहयोगी अमेरिका के साथ मिलकर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं.' ईरान में हो रहे घटनाक्रम पर हमारी नजर है. वहीं रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि लेबनान के क्षेत्र से इजरायल अपनी सेना को वापस बुलाए.
भारत ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच इजराइल स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारतीय दूतावास ने लिखा, 'क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के बताए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है. देश और राज्यों के भीतर अनावश्यक यात्रा करने से बबचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें. दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है. किसी भी आपात स्थिति में 24/7 हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन +972-547520711, +972-543278392 हैं.'
ये भी पढ़ें: Israel-Iran Conflict: ईरान लेगा इजरायल से इंतकाम! विदेश मंत्री ने किया साफ- वो चिंता करें, US दे रहा साथ