Iran Israel Conflict Latest News: गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ चल रहे हमलों के बीच इजरायली सेना ने मंगलवार को ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने पिछले हफ्ते तेहरान पर किए गए हमलों के लिए इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तो उसे बहुत कड़ी मार पड़ेगी और इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
इजरायल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने मंगलवार (29 अक्टूबर 2024) को मीडिया से बातचीत के दौरान सख्त लहजे में कहा कि अगर ईरान ने इजरायल पर एक और मिसाइल हमला करने की गलती की तो वे उसे इस बार इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. आइए जानते हैं क्या है मिडिल ईस्ट में तनाव की मौजूदा स्थिति.
इस बार उन क्षमताओं का करेंगे यूज जिन्हें पहले नहीं किया
इजरायल के सेना प्रमुख ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि अगर ईरान इस बार हमले की गलती करेगा तो हम जानते हैं कि ईरान तक कैसे पहुंचना है, इस बार हम उन क्षमताओं का भी इस्तेमाल करेंगे जिनका यूज इस बार नहीं किया. इस बार गलती करने पर ईरान को कड़ी मार पड़ेगी.
शनिवार को इजरायल ने किया था ईरान पर हमला
हलवेवी ने यह भी कहा कि ईरान में हमने अपने कुछ टारगेट को अलग रखा है, क्योंकि हमें ऐसा फिर से करने की आवश्यकता पड़ सकती है. यह घटना अभी समाप्त नहीं हुई है, हम अब भी इसके बीच में हैं." बता दें कि इस महीने की शुरुआत में तेहरान की ओर से किए गए एक बड़े बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बदले में इजरायली लड़ाकू विमानों ने शनिवार (26 अक्टूबर 2024) को ईरानी सैन्य ठिकानों और मिसाइल प्रोडक्शन फैसिलिटी पर हमला किया था.
लेबनान में खियाम गांव तक पहुंचे इजरायली टैंक
वहीं दूसरी तरफ लेबनान में इजरायली टैंक खियाम गांव के बाहरी इलाके में घुस गए हैं, जो पिछले महीने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के खिलाफ शुरू किए गए जमीनी अभियान में उनका अब तक का सबसे बड़ा आक्रमण था.
नईम कासिम बना हिजबुल्लाह का नया प्रमुख
इन सबसे अलग हिजबुल्लाह ने मंगलवार को यह भी घोषणा की कि उसने हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में उप प्रमुख नईम कासिम को समूह का प्रमुख चुना है. नसरल्लाह पिछले महीने दक्षिण बेरूत में इजरायली हमले में मारा गया था. हिजबुल्लाह के नए चीफ के रूप में कासिम की नियुक्ति पर पर इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि कासिम एक अस्थायी नियुक्ति है जो लंबे समय तक नहीं रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि अब उलटी गिनती शुरू हो गई है.
मंगलवार को इजरायली हमले में 100 लोगों की मौत
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास की ओर से इजरायली शहरों पर हमला किए जाने के बाद गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद से इजरायल और हिजबुल्लाह लेबनानी सीमा पर लड़ रहे हैं. गाजा में एक आवासीय ब्लॉक पर इजरायली हवाई हमले में मंगलवार को लगभग 100 लोग मारे गए. यह बमबारी इजरायल की ओर से गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के साथ काम करने वाली मुख्य संयुक्त राष्ट्र सहायता एजेंसी UNRWA पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद हुई.
ये भी पढ़ें
'...नहीं मिले तो जान से मार दूंगा', सलमान खान को फिर आया धमकी भरा मैसेज