Iran Israel War Highlights: 'उम्मीद है कि इजरायली सरकार ने सीख लिया होगा सबक', भारत में ईरान के राजदूत का बयान
Iran Israel War: इजरायल ने अपने हाईटेक सिस्टम से अधिकतर मिसाइलों को रोक दिया. देश के दक्षिण में इजरायल सैन्य अड्डे पर मामूली नुकसान पहुंचा है. फिलहाल इन हमलों से किसी इजरायली के मौत की सूचना नहीं है.
LIVE
Background
Iran Israel War Latest News: इजरायल और ईरान के बीच कई महीनों से चला आ रहा तनाव आखिरकार युद्ध की स्थिति में पहुंच गया है. ईरान ने आखिरकार अपने दूतावास पर हुए हवाई हमले की जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच शनिवार (13 अप्रैल, 2024) देर रात इजरायल पर कई हमलावर ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च कीं. ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा कि दुर्भावनापूर्ण जायोनी शासन को दंडित किया जाएगा.
दशकों की दुश्मनी और युद्ध की बात के बाद यह पहली बार है कि ईरान ने सीधे अपने क्षेत्र से इजरायल पर हमला किया है. हालांकि इजरायल ने अपने हाईटेक सिस्टम से अधिकतर मिसाइलों को रोक दिया. देश के दक्षिण में इजरायल सैन्य अड्डे पर मामूली नुकसान पहुंचा है. फिलहाल इन हमलों से किसी इजरायली के मौत की सूचना नहीं है.
Iran Israel War Live: इजरायल की कार्रवाई में शामिल नहीं होगा अमेरिका
अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका ईरान के खिलाफ किसी भी इजरायली जवाबी कार्रवाई में शामिल नहीं होगा. शनिवार की रात ईरान ने इजरायल पर कई मिसाइल दागे.
Iran Israel War Live: तुर्की ने ईरान से इजरायल पर और हमला करने से बचने का आह्वान किया
तुर्की ने ईरान से इजरायल पर अब और हमला करने से बचने का आह्वान किया. तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने रविवार को एक फोन पर अपने ईरानी समकक्ष से कहा कि तुर्की नहीं चाहता है कि इजरायल के खिलाफ ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़े. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के राजनयिक सूत्रों ने कहा कि ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दोल्लाहियन ने फदान को बताया कि इजरायल के खिलाफ उनकी जवाबी कार्रवाई समाप्त हो गई है. ईरान तब तक कोई नया अभियान शुरू नहीं करेगा जब तक उस पर हमला नहीं किया जाता.
Iran Israel War Live: एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए सस्पेंड की फ्लाइट
ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए हमले के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दी है. भारत ने एक एडवाइजरी जारी कर वहां रहने वाले अपने नागरिकों से शांत रहने और स्थानीय अधिकारियों की ओर से जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है.
Iran Israel War Live: 'उम्मीद है कि इजरायली सरकार ने सबक सीख लिया होगा'
भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने इजरायल पर किए गए हमले को लेकर कहा कि हमें उम्मीद है कि इजरायली सरकार ने सबक सीख लिया होगा. एएनआई की रिपोर्ट के मुतबिक उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यदि वह दोबारा आकंतवादी गतिविधि करेगा तो ईरान फिर मुंहतोड़ जवाब देगा.
Iran Israel War Live: फिलिस्तीनियों ने ईरान हमले की सराहना की
इजरायल पर ईरान के हमले की रविवार को गाजा में कई फिलिस्तीनियों ने सराहना की. हालांकि कुछ फिलिस्तीनियों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि तेहरान (ईरान की राजधानी) ने दिखावे के लिए यह हमला किया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 32 वर्षीय अबू अबदुल्ला ने कहा, "पहली बार, हमने कुछ रॉकेट देखे, जो हमारे क्षेत्रों में नहीं गिरे. ये रॉकेट कब्जे वाले फिलिस्तीन में जा रहे थे,"