(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Iran-Israel War Live: ईरान पर ईजराइल का तो यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला, तीसरे विश्व युद्ध का खतरा
Iran-Israel War Live: इस्फ़हान में कई न्यूक्लियर साइट मौजूद है. इस्फ़हान के अलावा तबरेज शहर में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है.
LIVE
Background
Iran-Israel War Live: पूरी दुनिया इस वक्त इस बात से डरी है कि कहीं तीसरा विश्व युद्ध न शुरू हो जाए. दरअसल ईरान के हमले का बदला इजराइल ने ले लिया है. इजराइल ने आखिरकार ईरान पर शुक्रवार सुबह हमला कर ही दिया. ईरान की कई शहरों पर मिसाइल से हमला किया गया है. एबीसी न्यूज़ ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से इस हमले की पुष्टि की है.
ABC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्फ़हान शहर में जबरदस्त धमाको की आवाज सुनी गई है. इस्फ़हान में कई न्यूक्लियर साइट मौजूद है. इस्फ़हान के अलावा तबरेज शहर में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है. इजराइल ने हमले के लिए वो दिन चुना है जब ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई का 85वां जन्मदिन है.
इस्फहान वही प्रांत है, जहां नाटान्ज समेत ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स मौजूद हैं. नाटान्ज ईरान के यूरेनियम प्रोग्राम का मुख्य हिस्सा है. इससे पहले 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था. इस दौरान उन्होंने इजराइल के नेवातिम एयरबेस को टारगेट किया था, जहां कुछ नुकसान भी हुआ था.
क्या कहा अमेरिकी अधिकारी ने
अमेरिकी अधिकारी ने एबीसी न्यूज़ को बताया है कि इजराइल ने ईरान पर हमला किया है. हालांकि सीरिया और ईराक तक मिसाइल दागे गए हैं कि नहीं इस बारे में पता लगाया जा रहा है.
हालांकि इस हमले को लेकर इजराइल ने अभी तक पुष्टि नहीं की है. हालांकि ईरान ने कहा है कि हमला हुआ है. ईरान ने हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी का कहना है कि ईरान के कई प्रांतों में वायु रक्षा बैटरियां दागी गई हैं. इस बीच, ईरान की सुरक्षा एजेंसी के एक प्रवक्ता ने अल जज़ीरा को बताया है कि इजराइल द्वारा दागे गए कई छोटे ड्रोन हमने मार गिराए हैं.
ईरान ने वायु रक्षा मिसाइलों को एक्टिव किया
ईरानी हवाई अड्डों और एयर नेविगेशन कंपनी के अनुसार, ईरान ने तेहरान, इस्फ़हान और शिराज हवाई अड्डों सहित कई क्षेत्रों में उड़ानें निलंबित कर दी हैं. वायु रक्षा मिसाइलों को भी सक्रिय कर दिया गया है.
Iran-Israel War Live: रूसी हमले में आठ लोगों की मौत
दक्षिणी यूक्रेन में शुक्रवार तड़के रूसी हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. क्षेत्र के गवर्नर सेरही लिसाक ने टेलीग्राम पर बताया कि हमले में राजधानी निप्रो में दो लोग मारे गए और 15 घायल हो गए.
Iran-Israel War Live: चीन ने इजराइल के हमले पर क्या कहा
चीन ने इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के मामले पर कहा है कि हमें घटना की जानकारी मिली है. हम यही कहेंगे कि किसी भी तरह के आपसी तनाव से बचने की जरूरत है.
Iran-Israel War Live: ओमान ने ईरान पर 'इजरायली हमले' की निंदा की
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस्फ़हान पर "इजरायली हमले" की निंदा की है. बयान में कहा गया है कि ओमान भी क्षेत्र में इजरायल के बार-बार किए गए सैन्य हमलों की निंदा करता है. खाड़ी देश लंबे समय से ईरान और पश्चिमी देशों के बीच मध्यस्थता करता रहा है.
Iran-Israel War Live: हमले के जरिए इजराइल ने ईरान को वॉर्निंग दी
इजराइल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि ईरान पर हुई ड्रोन स्ट्राइक का मकसद उन्हें यह बताना था कि इजराइल चाहे तो ईरान पर हमला कर सकता है.
Iran-Israel War Live: दोनों देशों के लिए नाक का सवाल था
कई एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि ईरान और इजरायल दोंनों की ओर से किया गया हमला उनकी नाक का सवाल था. दोनों ही देशों ने हमला कर कमजोर दिखने से खुद को बचा लिया है. दरअसल ये पूरा विवाद 1 अप्रैल को हुई एक एयर स्ट्राइक के बाद शुरू हुआ. यह एयर स्ट्राइक सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हुई. इसमें ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडरों की मौत हुई थी. ईरान ने इजरायल पर इस हमले का आरोप लगाया. वहीं, इजरायल ने इस हमले से इनकार किया.