Iran Israel War Live: कभी भी हमला कर सकता है ईरान! इजरायली सेना ने कहा- हम जवाब देने के लिए तैयार
Israle Iran War: इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा है कि लेबनान से उत्तरी इजरायल की ओर करीब 40 रॉकेट दागे गए हैं. हालांकि इजरायल ने अपने सिस्टम से इन्हें रोक दिया.
LIVE
![Iran Israel War Live: कभी भी हमला कर सकता है ईरान! इजरायली सेना ने कहा- हम जवाब देने के लिए तैयार Iran Israel War Live: कभी भी हमला कर सकता है ईरान! इजरायली सेना ने कहा- हम जवाब देने के लिए तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/13/c25fe7b2b8c7dd948c9b03a851490eed1712971463495858_original.jpg)
Background
Iran Israel War Latest News: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की स्थिति बनती जा रही है. ईरानी दूतावास पर हवाई हमले की जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच हिजबुल्लाह ने शुक्रवार देर रात उत्तरी इजरायल की ओर दर्जनों मिसाइलें दागीं. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को उत्तरी इजरायल की ओर कई मिसाइलें दागीं. हालांकि इजरायल ने अपने हाईटेक सिस्टम की वजह से इन्हें रोक दिया. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) का दावा है कि लेबनान से उत्तरी इजरायल की ओर करीब 40 रॉकेट दागे हैं.
इससे पहले द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दवा किया गया था कि ईरान अगले 24 से 48 घंटों के बीच इजरायल के खिलाफ बड़ा जवाबी हमला कर सकता है. मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष पर चिंताओं के बीच, अमेरिकी रक्षा विभाग से जुड़े सेंटकॉम प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरिलॉन ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हेलेव से मुलाकात की. गैलेंट के कार्यालय के अनुसार, इन सभी ने इजरायल के खिलाफ ईरानी हमले की तैयारी के बारे में बात की, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ सकता है.
Iran Israel War Live: 'ईरान ने पुर्तगालियों के जहाज को पकड़ा', इजरायल के विदेश मंत्री
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल के एक कंटेनर शिप को कब्जे में ले लिया है. इस बीच इजरायल के विदेश मंत्री काट्ज ने दावा किया है कि ईरान की ओर से कब्जे में लिया गया जहाज इजरायल का नहीं है. उन्होंने कहा कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने पुर्तगालियों के सिविलियन कार्गो शिप को कब्जे में लिया.
Iran Israel War Live: ईरान ने जब्त की इजरायल की जहाज
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शनिवार को खाड़ी में जायोनी शासन (इजराइल) से संबंधित एक कंटेनर जहाज को जब्त कर लिया. इसे वजह से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. इसके बाद इजरायली सेना ने इसके परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.
Iran Israel War Live: जर्मन एयरलाइन ने तेहरान से जाने वाली फ्लाइट की सस्पेंड
जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने तेहरान से आने-जाने वाली फ्लाइट को सस्पेंड कर दिया है. कंपनी ने यह भी कहा कि जॉर्डन की राजधानी क्वीन आलिया हवाई अड्डा अम्मान से आने-जाने वाली दिन की फ्लाइट संचालित रहेगी.
Iran Israel War Live: वेस्ट बैंक में पाए गए शव को बेंजामिन नेतन्याहू ने हत्या करार दिया
एक लापता इजरायली बच्चा शनिवार (13 अप्रैल) को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में मृत पाया गया. इस घटना को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हत्या करार दिया. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 14 वर्षीय बेंजामिन अचिमीर के शुक्रवार को लापता होने के बाद सैकड़ों वालंटियर इजरायली सेना में शामिल हो गए थे.
Iran Israel War Live: इजरायल और ईरान के ऊपर से नहीं उड़ेगी डच एयरलाइन KLM
केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस अब इजरायल और ईरान के ऊपर से उड़ान नहीं भरेगी. प्रेस एजेंसी एएनपी ने डच आर्म ऑफ एयर फ्रांस-केएलएम के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि डच एयरलाइन केएलएम तेल अवीव के लिए फ्लाइट जारी रखेगा. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध के मंडराते खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)